विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2018

कार के अंदर अचानक होने लगे धमाके, उतरकर यूं भागने लगे लोग

कार में अचानक धमाके हुए और धुआ निकलने लगा. रिपोर्ट के मुताबिक, कार में बैठे शख्स ने सिगरेट जला दी थी.

कार के अंदर अचानक होने लगे धमाके, उतरकर यूं भागने लगे लोग
कार में अचानक धमाके हुए और धुआ निकलने लगा.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कार में अचानक धमाके हुए और धुआ निकलने लगा.
रिपोर्ट के मुताबिक, कार में बैठे शख्स ने सिगरेट जला दी थी.
चीन के यीवू शहर में एक लाल रंग की कार रेड लाइट पर खड़ी थी.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसको देखकर आपको डर लगेगा. लेकिन स्टोर पढ़ने के बाद आप समझ जाएंगे कि आखिर माजरा क्या है. कार में अचानक धमाके हुए और धुआ निकलने लगा. रिपोर्ट के मुताबिक, कार में बैठे शख्स ने सिगरेट जला दी थी. जिसके बाद ये हादसा हुआ. सर्विलांस कैमरे में देखा जा सकता है कि चीन के यीवू शहर में एक लाल रंग की कार रेड लाइट पर खड़ी थी.

VIDEO: ग्राउंड पर पीठ की मसाज करा रहे थे धोनी, युवराज ने आकर किया कुछ ऐसा

जिसके बाद अचानक कार में से धुआं निकलने लगता है. कुछ ही सेकंड बाद विंडशील्ड की तरफ स्पार्किंग होती है और धुआं निकलने लगता है. कार में पीछे बैठे दो शख्स बाहर निकलते हैं और देखने लगते हैं कि आखिर धुआं निकल कहां से रहा है. वो नीचे की तरफ भी झाकते हैं. जिसके बाद दूसरा व्यक्ति कार का पीछे का दरवाजा खोलता है तो फिर धमाके शुरू हो जाते हैं. जिसके बाद सभी हैरान हो जाते हैं. पीछे से आ रही कार भी दूर भाग जाती है. कार में बैठे सभी लोग बाहर आ जाते हैं. 

जानिए कैसे घर-घर पहुंची Maggi, आंटे की मिल से निकलकर शख्स ने किया था तैयार

कार के पीछे का हिस्सा बुरी तरह फट जाता है. बता दें, इस हादसे में किसी को कुछ नहीं हुआ है. 

देखें वीडियो-

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: