CAA Protest के कारण इंटरनेट बाधित, लोग बिना नेट इस App से भेज रहे हैं मैसेज

गूगल प्ले स्टोर से अब तक दस लाख बार फायर चैट को डाउनलोड किया जा चुका है. यह ऐप बिना इंटरनेट के काम करता है. ब्लूटूथ और वाईफाई के जरिए काम करता है.

CAA Protest के कारण इंटरनेट बाधित, लोग बिना नेट इस App से भेज रहे हैं मैसेज

इंटरनेट बंद होने पर भी इस ऐप से होता है संदेशों का आदान-प्रदान

नई दिल्ली:

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों को रोकने के लिए देश के कई हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं बाधित करने के बावजूद ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है. माना जा रहा है कि ऐसा प्रदर्शनकारियों की ओर से संदेशों के आदान-प्रदान के लिए फायरचैट (FireChat) नामक ऐप के इस्तेमाल के चलते हुआ, जो बगैर इंटरनेट के चलता है. इन आशंकाओं को बल तब और मिला, जब हालिया शुरू हुए विरोध प्रदर्शनों के बीच गूगल प्ले स्टोर पर फायर चैट ऐप ट्रेडिंग में भी रहा.

गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से अब तक दस लाख बार फायर चैट को डाउनलोड किया जा चुका है. यह ऐप बिना इंटरनेट के काम करता है. ब्लूटूथ और वाईफाई के जरिए काम करता है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गुरुवार को हिंसक प्रदर्शनों के दौरान दिल्ली, उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं बाधित कीं गईं थीं, बावजूद इसके कई स्थानों पर भीड़ को एकत्र होने से नहीं रोका जा सका. फायर चैट से बिना मोबाइल फोन नेटवर्क के भी आप अपने आसपास के फायरचैट यूजर से बातचीत कर सकते हैं.