Fingerprint Bike Viral Video: बाइक के शौकीनों को यह बाइक बेहद शानदार लग सकती है. शायद ही आपने कभी ऐसी किसी बाइक के दर्शन किए होंगे. यह बाइक सेंसर (फिंगरप्रिंट) से काम करती है. दिखने में यह बाइक बेहद नॉर्मल है, लेकिन इसके फीचर देखने के बाद किसी की भी पलक नहीं झपकेगी. इस हाई-टेक बाइक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बेहद नॉर्मल दिखने वाली यह बाइक लोगों को अपने मॉडिफाई फीचर्स से हैरान कर रही है. वहीं, जो कोई भी वायरल वीडियो में इस बाइक को देख रहा है, वो शॉकिंग रिएक्शन दे रहा है. हालांकि, कुछ ऐसे भी हैं, जो इस बाइक को ट्रोल कर कर रहे हैं.
पाकिस्तान से आया फिंगरप्रिंट वाली बाइक का वीडियो (Censor Bike From Pakistan)
दरअसल, यह वीडियो पाकिस्तान का बताया जा रहा है. बाइक होंडा की है और इस पर उर्दू में जानकारी भी दी गई है. इस सजी-धजी बाइक को देखने के बाद कोई भी इसे नॉर्मल और सस्ती बाइक समझेगा, लेकिन वायरल वीडियो में जब एक शख्स ने अपनी बाइक के फीचर दिखाए तो लोग हैरान रह गए. दरअसल, बाइक में चाबी वाली जगह जब यह शख्स अपना अंगूठा लगाता है, तो बाइक सेंसर की मदद से जगमगाने लगती है, स्पीड मीटर चालू होता जाता है और फिर इसके बाद यह शख्स अपनी पूरी बाइक का मुआयना कराता है. है...ना ये कमाल की बाइक. आइए जानते हैं इस बाइक पर लोग क्या कमेंट पोस्ट कर रहे हैं.
यहां देखें वीडियो
सेंसर बाइक पर लोगों के कमेंट्स (Censor Bike Viral Video)
सेंसर वाली इस बाइक पर एक यूजर ने लिखा है, 'बाइक छपरी प्रो मैक्स'. एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'भाई कितने रुपये लगे हैं ऐसी बाइक बनाने में?'. एक और यूजर लिखता है, 'बाइक मॉन्स्टर'. एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'यह सेंसर या फिंगरप्रिंट से नहीं, बल्कि स्टार्ट बटन से चालू हुई है'. एक और यूजर लिखता है, माशाल्लाह'. एक ने लिखा, यह जरूर पाकिस्तान से आया मॉडल है'. अब लोग इस बाइक को देख ऐसे ही मिले-जुले रिएक्शन दे रहे हैं.
ये भी देखें:-बाघ की सवारी करता दिखा कपल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं