
अमेजन डॉट इन ने भारत के 100 से ज्यादा शहरों में शुरू की ‘प्राइम’ सेवा
Amazon- Great Indian Festival (10 से 15 अक्टूबर तक)
Amazon Great Indian Festival is back! Ab India ki khushiyon ke beech budget nahi aayega! Sale starts 10th October. https://t.co/dCki7D2YzX pic.twitter.com/7hPCBsjIjE
— Amazon.in (@amazonIN) September 30, 2018
अमेजन-ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 10 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चलेगा. जहां भारी डिस्काउंट मिलेगा. अगर आपके पास SBI-Debit Card है तो आपको 10 प्रतिशत एक्सट्रा डिस्काउंट मिलेगा. कपड़ों पर 90 प्रतिशत डिस्काउंट और 15 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा. इलेक्ट्रॉनिक्स में 55 प्रतिशत तक डिस्काउंट मिलेगा. रात 8 बजे से 12 बजे तक Golden Hours Deals शुरू होंगी, जहां सामान काफी सस्ता हो जाएगा. अमेजन एप से शॉपिंग करते हैं तो डील्स पर 60 प्रतिशत ऑफ मिलेगा. अमेजन से मोबाइल खरीदने पर आपको स्क्रीन प्रोटेक्टर फ्री दिया जाएगा. प्राइम यूजर्स के लिए सेल कल यानी 9 अक्टूबर दोपहर 12 से शुरू हो जाएगी.
Flipkart Big Billion Days Sale में कई ब्रांड के स्मार्टफोन पर धमाकेदार डील्स
Flipkart- big billion days (10 से 14 अक्टूबर तक)
You get to decide the top offers for #BigBillionDays!
— Flipkart (@Flipkart) October 7, 2018
Just convince Google to make you the BOSS!
Here's how: Launch Google Assistant, say "Talk to Flipkart" and let the fun begin!
Become the Big Billion Days ka Boss - know more: https://t.co/OQYde0Fj4t pic.twitter.com/X8quC7qMTk
फ्लिपकार्ट- बिग बिलियन डेज 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक चलेगी. अगर आपके पास HDFC Debit/Credit कार्ड है तो 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. 5 दिन यहां फैशन पर 90 प्रतिशत ऑफ, टीवी और एपलाइसिस पर 80 प्रतिशत तक ऑफ, घर के सामान पर 50-90 प्रतिशतक ऑफ, ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर 50-90 प्रतिशत ऑफ, स्मार्ट डिवाइस पर 80 प्रतिशत तक ऑफ, गैजेट्स पर 80 प्रतिशत तक ऑफ और मोबाइल्स पर बड़ा डिस्काउंट ला रहा है. जिसका खुलासा अभी फ्लिपकार्ट ने नहीं किया है. हर 8 घंटे में क्रेजी डील्स, कुछ घंटे ऑफ होने के बाद भी 20 प्रतिशत ऑफ सामान पर करेगा. दिन के पहले दो घंटे में Rush Hour सेल होगी. जहां एक्सट्रा डिस्काउंट दिया जाएगा. फ्लैश सेल में 120 घंटे 120 डील्स आएंगी. वहीं, तीन सामान खरीदने पर 15 प्रतिशत ऑफ, चार सामान खरीदने पर 20 प्रतिशत ऑफ और ढाई हजार रुपये की शॉपिंग पर 15 प्रतिशत ऑफ और 2 हजार रुपये की शॉपिंग पर 250 रुपये ऑफ मिलेगा. PhonePe से अगर आप शॉपिंग करेंगे तो आपको 10 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा.
सेल सीज़न में आपके स्मार्टफोन में ज़रूर होने चाहिए ये ऐप
Myntra- Big Fashion Days (10 से 14 अक्टूबर)
मिंत्रा- बिग फैशन डेज 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक चलेगी. जहां आपको कपड़े काफी सस्ते मिलेंगे. यहां पुरुष, महिलाओं और बच्चों के कपड़े काफी सस्ते में मिलेगा. 50 से 80 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा. अगर आप Citi Bank से शॉपिंग करते हैं तो आपको 10 प्रतिशत का एक्सट्रा डिस्काउंट मिलेगा. Myntra ने इस बार कुछ अलग करने की कोशिश की है, जिससे कस्टमर्स कमा भी सकते हैं. अगर आप शॉपिंग का लिंक वाट्सऐपर पर भेजते हैं और वो लिंक को क्लिक कर लेता है तो उससे आपको 50 रुपये मिलेंगे. उन पैसों का आप शॉपिंग का भी इस्तेमाल कर सकेंगे. अगर आपके दोस्त ने फेस्टिवल साइट पर विजिट कर लिया है तो पैसे नहीं मिलेंगे.
Jabong- Big Fashion Days (10 से 14 अक्टूबर)
Guess what's the next BIG thing? Prep up your wardrobes to add everything you wishlisted!! All the prices of your most-wanted list has been revealed.
— Jabong.com (@JabongIndia) October 8, 2018
Start fillin' up your carts: https://t.co/AAExP9jzxk#Jabong #BigFashionDays #BigFashionTunOns pic.twitter.com/JVukcR3fiJ
वैसे तो Jabong- बिग फैशन डेज सेल 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक चलेगी. लेकिन 149 रुपये जमा करके आप अभी से शॉपिंग शुरू कर सकते हैं. अगर आप सिटी बैंक से शॉपिंग कर रहे हैं तो 1500 रुपये की शॉपिंग तक 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा. यहां 50 से 80 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा. महिलाओं के कपड़ों पर 50 से 80 प्रतिशत ऑफ और पुरुषों के कपड़ों पर 40 से 80 प्रतिशत तक का ऑफ मिलेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं