
मुंबई से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां पूर्वी एक्सप्रेस हाईवे के पास एक नाले की सफाई करते समय मजदूरों को एक 9 फुट लंबा रॉक अजगर (Rock Python) देखा गया. हैरान करने वाली बात ये है कि मादा अजगर अपने अंडों के साथ वहां छिपकर बैठी थी. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक खतरा हर वक्त बना था कि मादा अजगर कभी भी हाईवे की तरफ जा सकती थी, जहां तेज़ रफ्तार गाड़ियां उसे कुचल सकती थीं. इसके अलावा, वो डर से अपने अंडों को छोड़ भी सकती थी. इससे अंडों का जीवन भी खतरे में पड़ सकता था.
ऐसे में स्थिति को गंभीरता से लेते हुए वन्यजीव बचाव दल के सदस्य मौके पर पहुंचे. उन्होंने अजगर और उसके अंडों को सुरक्षित तरीके से वहां से हटाया. पहले उन्होंने अजगर को जंगल में वापस छोड़ा और इसके बाद अंडों की देखभाल की जिम्मेदारी RAWW (Resqink Association for Wildlife Welfare) को सौंप दी. यहां अंडों को मिट्टी, कोको पीट, चारकोल की बोरियों में रखा गया. कुछ हफ्तों बाद सभी 22 अंडों से स्वस्थ बच्चे निकले. ये छोटे अजगर अब पूरी तरह से जंगल में लौटने के लिए तैयार हैं.
देखें Video:
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि इस तरह से जहरीले अजगरों का गटर में मिलना साफाईकर्मियों के लिए कितना खतरनाक है.लेकिन वन्यजीव बचाव की सूझबूझ से इनका रेस्क्यू करके इन्हें जंगल में छोड़ दिया गया. वीडियो तो @rawwmumbai ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. लोग वन अधिकारियों के काम की तारीफ कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- ढक्कन खोलते ही लिड से निकले छोटे-छोटे सिरे. दूसरे ने लिखा- ठीक है आप उनकी मदद करें, लेकिन मुझे यह सोचकर डर लग रहा है कि वहां अजगर था, क्या होगा अगर वे शौचालय से आ गए? तीसरे यूजर ने लिखा- टीम को बधाई! अंडों को बचाने और उन्हें जीवन का एक उचित मौका देने के लिए धन्यवाद! चौथे ने लिखा- वाह! इन खूबसूरत जीवों को बचाने के लिए शुक्रिया. भगवान भला करे!
ये भी पढ़ें: ब्रा में कछुए छिपा कर एयरपोर्ट पहुंची महिला, सुरक्षा जांच के दौरान दंग रह गए अधिकारी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं