नई दिल्ली:
हिन्दुस्तान में लोगों का दीवानापन सबसे ज़्यादा फिल्मी सितारों और क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए ही सामने आता रहा है, तो सोचकर देखिए, अगर उनके चहेते फिल्मी सितारे क्रिकेट खेलते दिखाई दें, तो क्या होगा...
ऐसा ही हुआ है... दरअसल, फेसबुक पर एक बेहद दुर्लभ वीडियो फुटेज अपलोड किया गया है, जिसमें '60 के दशक के सबसे मशहूर फिल्म अभिनेता क्रिकेट मैच खेलते दिखाई दे रहे हैं, और सचमुच, यह फुटेज फिल्मप्रेमियों के लिए बेहद खास है...
मैदान पर शशि, शम्मी, प्राण और महमूद भी दिखे...
इस ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो फुटेज को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के थीम संगीत के साथ पैकेज किया गया है, और इसमें ढेरों फिल्मी सितारों से भरे मैदान में 'ट्रेजेडी किंग' दिलीप कुमार और 'शोमैन' राज कपूर की टीमों को आपस में मुकाबला करते देखा जा सकता है... दोनों टीमों के कप्तानों के अलावा मैदान पर शशि कपूर, शम्मी कपूर, प्राण, सुनील दत्त, जॉय मुखर्जी, जॉनी वॉकर, जीवन, महमूद, शुभा खोटे, आईएस जौहर को भी साफ पहचाना जा सकता है, जो एक-दूसरे के खिलाफ बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग करते दिख रहे हैं...
हिन्दुस्तानी फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास के सबसे ज़्यादा मशहूर सितारों से सजे इस मैच का फुटेज निश्चित रूप से उन लोगों के लिए 'कलेक्टर्स आइटम' है, जो हिन्दी सिनेमा के 'सुनहरे दौर' के चाहने वाले रहे हैं...
खेल भी चल रहा है, मस्ती भी...
इस वीडियो में मैदान पर मौजूद खिलाड़ी बाकायदा खेल भी रहे हैं, लेकिन मस्ती भी लगातार जारी है... वे एक-दूसरे का पीछा कर रहे हैं, हंसी-मज़ाक करते हुए कोल्ड ड्रिंक पी रहे हैं, और आइसक्रीम भी खा रहे हैं... फेसबुक पर वीडियो के साथ दिए गए कैप्शन के मुताबिक यह मैच महाराष्ट्र में सूखा पीड़ितों की खातिर पैसा इकट्ठा करने के लिए खेला गया था - संभवतः शिवाजी पार्क के मैदान पर 1962 में...
सो आइए, आप भी देखिए यह दुर्लभ और शानदार वीडियो...
ऐसा ही हुआ है... दरअसल, फेसबुक पर एक बेहद दुर्लभ वीडियो फुटेज अपलोड किया गया है, जिसमें '60 के दशक के सबसे मशहूर फिल्म अभिनेता क्रिकेट मैच खेलते दिखाई दे रहे हैं, और सचमुच, यह फुटेज फिल्मप्रेमियों के लिए बेहद खास है...
मैदान पर शशि, शम्मी, प्राण और महमूद भी दिखे...
इस ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो फुटेज को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के थीम संगीत के साथ पैकेज किया गया है, और इसमें ढेरों फिल्मी सितारों से भरे मैदान में 'ट्रेजेडी किंग' दिलीप कुमार और 'शोमैन' राज कपूर की टीमों को आपस में मुकाबला करते देखा जा सकता है... दोनों टीमों के कप्तानों के अलावा मैदान पर शशि कपूर, शम्मी कपूर, प्राण, सुनील दत्त, जॉय मुखर्जी, जॉनी वॉकर, जीवन, महमूद, शुभा खोटे, आईएस जौहर को भी साफ पहचाना जा सकता है, जो एक-दूसरे के खिलाफ बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग करते दिख रहे हैं...
हिन्दुस्तानी फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास के सबसे ज़्यादा मशहूर सितारों से सजे इस मैच का फुटेज निश्चित रूप से उन लोगों के लिए 'कलेक्टर्स आइटम' है, जो हिन्दी सिनेमा के 'सुनहरे दौर' के चाहने वाले रहे हैं...
खेल भी चल रहा है, मस्ती भी...
इस वीडियो में मैदान पर मौजूद खिलाड़ी बाकायदा खेल भी रहे हैं, लेकिन मस्ती भी लगातार जारी है... वे एक-दूसरे का पीछा कर रहे हैं, हंसी-मज़ाक करते हुए कोल्ड ड्रिंक पी रहे हैं, और आइसक्रीम भी खा रहे हैं... फेसबुक पर वीडियो के साथ दिए गए कैप्शन के मुताबिक यह मैच महाराष्ट्र में सूखा पीड़ितों की खातिर पैसा इकट्ठा करने के लिए खेला गया था - संभवतः शिवाजी पार्क के मैदान पर 1962 में...
सो आइए, आप भी देखिए यह दुर्लभ और शानदार वीडियो...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिलीप कुमार, राज कपूर, क्रिकेट मैच, फेसबुक वीडियो, ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो, शशि कपूर, महमूद, Raj Kapoor, Dilip Kumar, Shashi Kapoor, Facebook Video, Cricket Match, Mehmood, Black And White Video