अब बिल्ली सिर्फ दूध ही नहीं चुराती बल्कि अब उन्होंने अपने लिए नई चीजें भी ढूंढ ली हैं, जैसे पैनकेक (Pancake). ब्रिटेन में कैंटरबरी कैथेड्रल की बिल्लियां (resident cats of Canterbury Cathedral) अपनी मजेदार हरकतों की बदौलत सोशल मीडिया स्टार बन गई हैं. कैथेड्रल पिछले साल कोरोनवायरस महामारी की शुरुआत के बाद से ऑनलाइन प्रार्थनाओं का प्रसारण कर रहे हैं और सामाजिक सामान्यता से कोई संपर्क नहीं किया है और इससे पहले दो बार कैथेड्रल की बिल्लियाँ शिष्टाचार की प्रार्थनाओं में प्रार्थना सेवाओं को बाधित करने के लिए वायरल हो चुकी हैं.
इस बार, टाइगर नामक एक पालतू बिल्ली (Tiger the cat) को सुबह प्रार्थना के दौरान डीन रॉबर्ट विलिस (Dean Robert Willis's) की प्लेट से पेनकेक्स चोरी करते हुए देखा गया है. पिछले साल टाइगर द्वारा डीन के गिलास से दूध की चुस्की लेते हुए फिल्माए जाने के बाद अब उसकी यह चोरी सामने आई है.
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई मजेदार क्लिप में टाइगर बिल्ली को डीन की पास ही रखी हुई पेनकेक्स की प्लेट पर नजर गड़ाए हुए देखा गया.
कैंटरबरी कैथेड्रल ने पिछले हफ्ते इंस्टाग्राम पर क्लिप साझा करते हुए लिखा, "दूध की एक चुस्की के साथ अब कोई सामग्री नहीं है, आज की सुबह की प्रार्थना के दौरान शरारती टाइगर ने डीन रॉबर्ट के पेनकेक्स पर अपनी नजरें गड़ा लीं."
शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किए जाने के बाद से फोटो और वीडियो को अबतक हजारों लाइक्स और व्यूज मिल चुके हैं. साथ ही लोग मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा, "मेरी सुबह बना दी."
पिछले साल जुलाई में एक ऑनलाइन प्रार्थना सेवा के दौरान टाइगर को दूध चोरी करते हुए देखा गया था. इससे पहले, उसका एक साथी - लियो नाम की एक बिल्ली - एक वीडियो में धर्मोपदेश के दौरान अपने रोब के नीचे गायब होकर डीन को परेशान कर दिया, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं