दुनिया में किसी भी मां-बाप के लिए सबसे खास लम्हा वो होता है, जब उनकी औलाद कुछ ऐसा कर जाती है, जिसकी दुनिया मिसाल देती है. जाहिर सी बात है कि हर मां-बाप अपने बच्चे की सफलता की कामना करते हैं. मगर मां-बाप की खुशी तब देखने लायक होती है जब बच्चे उनका नाम रोशन करते हैं. यूं तो भारतीय समाज में महिलाओं को कमतर आंका जाता है. लेकिन इन दिनों लड़कियां इस पुरानी और रूढ़िवादी सोच को चुनौती देकर सफलता की नई इबारत लिख रही हैं.
ऐसी ही सफलता हासिल की, यूपी पुलिस (UP Police) की डिप्टी एसपी अपेक्षा निम्बाडिया (Apeksha Nimbadia ) ने. अब उन्हीं की एक फोटो इंटरनेट की दुनिया में लोगों को तेजी से पसंद आ रही है. दरअसल इस फोटो में लड़की अपने पिता को सैल्यूट करती दिख रही है. उनके पिता आईटीबीपी डीआईजी एपीएस निम्बाडिया हैं. उन्होंने अपनी बेटी को ट्रेनिंग पूरी करने पर आशीर्वाद भी दिया. पिता ने भी बदले में बेटी को सैल्यूट किया. ये खूबसूरत लम्हा कैमरे में कैद होने के बाद सोशल मीडिया पर छा गया.
Father receives salute from his daughter
— Anish Kumar (@anishsingh21) November 1, 2021
Apeksha Nimbadia, PPS (Dy SP, UP Police) passed out today from Dr BR Academy, UP Police, Moradabad after completing her training. pic.twitter.com/NQPVYkMtBo
एक रिपोर्ट के मुताबिक, अपेक्षा ने गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ग्रेटर, नोएडा से फर्स्ट क्लास में बीटेक पास किया है. फिर साल 2018 में उन्होंने नेट जेआरएफ का एग्जाम भी पास किया. अपेक्षा के दादा वनी सिंह जाट रेजीमेंट से ऑनरेरी कैप्टन पद से रिटायर हुए थे. मगर इस बार लड़की ने अपनी सफलता से अपने परिवार को गर्व करने का मौका दिया. इसलिए हर कोई अपेक्षा की तारीफ कर रहा है.
सोशल मीडिया पर जैसे ही इस तस्वीर को साझा किया गया वैसे ही लोगों ने भी अपेक्षा की सफलता को खूब सराहा. एक यूजर ने लिखा कि सच में लड़कियां हर काम को आसान बना सकती हैं. वहीं एक अन्य शख्स ने लिखा कि लड़की की सफलता ने दिखा दिया कि मेहनत के मामले में उनका कोई सानी नही हो सकता है. इसके अलावा कई लोगों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं