
Disney cruise man saves daughter: सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पिता ने अपनी छोटी बेटी की जान बचाने के लिए समुद्र में छलांग लगा दी. यह घटना 29 जून को उस वक्त हुई जब Disney Dream नाम का क्रूज जहाज बहामास से चार रातों की यात्रा पूरी कर फ्लोरिडा के फोर्ट लॉडरडेल लौट रहा था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लड़की डेक 4 पर बने वॉकिंग ट्रैक से फिसल कर समुद्र में गिर गई, संभवतः उस वक्त जब उसके पिता उसकी फोटो खींच रहे थे, जैसे ही बेटी पानी में गिरी, पिता ने बिना एक पल गंवाए समुद्र में छलांग लगा दी और बेटी को बचाने में जुट गए.
20 मिनट तक पानी में बेटी को संभाले रखा (Disney cruise girl falls overboard)
USA Today की रिपोर्ट के मुताबिक, पिता ने करीब 20 मिनट तक अपनी बेटी को पानी में तैरते हुए संभाले रखा जब तक कि बचाव टीम वहां नहीं पहुंच गई. क्रूज शिप की रेस्क्यू टीम ने तुरंत इमरजेंसी अलर्ट जारी किया और रेस्क्यू बोट भेजी.
वीडियो में दिखा बहादुरी का जज्बा (father jumps to save daughter)
इस घटना का वीडियो जहाज के एक यात्री ने रिकॉर्ड किया, जिसमें पिता और बेटी को समुद्र में तैरते हुए और फिर रेस्क्यू बोट द्वारा सुरक्षित निकाले जाते हुए देखा जा सकता है. Daily Mail ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, एक सेकंड के फैसले में पिता ने बिना सोचे-समझे छलांग लगाई, अपनी बेटी को बचाने का ठान लिया.
सोशल मीडिया पर बाढ़ आ गई तारीफों की (Disney Dream rescue video)
वीडियो वायरल होते ही लोग सोशल मीडिया पर पिता की बहादुरी की तारीफों के पुल बांधने लगे. एक यूज़र ने लिखा, माता-पिता खुद को भूल जाते हैं जब उनके बच्चे खतरे में हों. एक अन्य ने कमेंट किया, भगवान का धन्यवाद जिसने बच्ची की जान बचाई और उसके पिता को हिम्मत दी कि वो समय रहते कूद पड़े.
Disney Cruise Line ने दी प्रतिक्रिया (dad saves child in ocean)
Disney Cruise Line के प्रवक्ता के मुताबिक, हमारे क्रू मेंबर्स की त्वरित प्रतिक्रिया और अद्भुत कौशल के कारण दोनों यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया. सभी यात्री सुरक्षित रूप से वापस फ्लोरिडा पोर्ट पहुंच गए.
ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं