पिता नहीं रहें, मगर हिम्मत है, बिटिया ने सुरीली आवाज़ में गाया- ऐ मेरे वतन के लोगों

सोशल मीडिया पर रोज़ कोई न कोई वीडियो वायरल होता ही रहता है. आज भी एक वीडियो तेज़ी से वायरल हुआ है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग बेहद भावुक हो रहे हैं. दरअसल, मामला ये है कि एक बच्ची बेहद भावुक अंदाज़ में देशभक्ति का गाना गा रहे हैं.

पिता नहीं रहें, मगर हिम्मत है, बिटिया ने सुरीली आवाज़ में गाया- ऐ मेरे वतन के लोगों

सोशल मीडिया पर रोज़ कोई न कोई वीडियो वायरल होता ही रहता है. आज भी एक वीडियो तेज़ी से वायरल हुआ है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग बेहद भावुक हो रहे हैं. दरअसल, मामला ये है कि एक बच्ची बेहद भावुक अंदाज़ में देशभक्ति का गाना गा रहे हैं, जिसे सुनने के बाद लोग बेहद भावुक हो रहे हैं. इस वीडियो को सुनने के बाद यूज़र्स बहुत ज़्यादा भावुक होकर कमेंट कर रहे हैं.

वीडियो देखें

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्ची बहुत ही भावुक कर देने वाला देशभक्ति गीत गाती है. उसकी आवाज़ इतनी अच्छी है कि लोग उसे बहुत ज़्यादा पसंद करते हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो बहुत ही तेज़ी से वायरल हो रहा है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस वीडियो को Manoj Thakur ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है, जिसे बहुत ही ज़्यादा पसंद किया जा रहा है. अब तक इस वायरल वीडियो को कई लाख लोगों ने देखा है. वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए कुछ जानकारी शेयर की गई है. जानकारी में लिखा गया है- बनिता ठाकुर 11 वीं कक्षा की छात्रा है और साल 2010 में इसके सिर से पापा का साया उठ गया... माँ काफी संघर्षपूर्ण जीवन यापन कर रही है। बेटी की आवाज़ काफ़ी सुरीली है और इसे गाने का भी बहुत शौक है। हीरे  की परख सिर्फ जौहरी ही कर सकते हैं। ऐसे प्रतिभावान बच्चों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने की हम सभी को कामयाब कोशिश करनी चाहिए. आइए इसका मनोबल बढ़ाएं.