विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2022

पिता की मौत हुई, नौकरी नहीं है, ऐसे में ग्रैजुएट शख्स ने बाइक पर इडली-सांभर बेचना शुरु किया

अविनाश फरीदाबाद NH2 के पास सेक्टर 37 में अपनी दुकान लगाते हैं. सुबह 10 बजे से लेकर 2 बजे तक इनकी दुकान चलती है. यहां आपको 20 रुपये में एक प्लेट इडली सांभर खाने को मिलेगा.

पिता की मौत हुई, नौकरी नहीं है, ऐसे में ग्रैजुएट शख्स ने बाइक पर इडली-सांभर बेचना शुरु किया

कहते हैं कुछ लोगों की किस्मत ख़राब होती है. उनके साथ बुरा होता है. कुछ लोग इसे सच मानकर हार जाते हैं, वहीं कुछ लोग परिस्थितियों से डटकर मुकाबला करते हैं और इतिहास रच देते हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही शख्स की कहानी बताने जा रहे हैं. इनका नाम अविनाश है. पिछले साल इनके पिता की मौत हो गई थी. घर में एक मां है, बीबी है, डेढ साल का बच्चा है और दो छोटे-छोटे भाई-बहन है. सबसे दुख की बात है कि इनके पास नौकरी नहीं है. इतना होने के बावजूद अविनाश ने हार नहीं मानी. अपनी बाइक ली और उसमें इडली सांभर बेचना शुरु कर दिया. एक प्लेट की कीमत 20 रुपये है. अविनाश फरीदाबाद में इडली सांभर बेचते हैं.

वीडियो देखें

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे अविनाश अपने बारे में बताते हैं. इस क्रम में वो बहुत ही आत्मविश्वास के साथ अपनी बात रखते हैं. वो कहते हैं कि पहले कई कंपनियों में काम कर चुके हैं, मगर पिछले कुछ महीनों से नौकरी की तलाश में हैं. गैजुएट होने के बावजूद भी नौकरी नहीं मिल रही है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो इसी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. अविनाश की कहानी काफी प्रेरणादायी है.

इस वीडियो को सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म swagsedoctorofficial ने शेयर किया है. अविनाश की दुकान का नाम B.Com इडली वाले है. वायरल हो रहे इस वीडियो को लाखों व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इश वीडियो 53 हज़ार से ज्यादा लोगों के लाइक्स देखने को मिल रहे हैं. इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- आपकी कहानी हिम्मत वाली है. 

अविनाश फरीदाबाद NH2 के पास सेक्टर 37 में अपनी दुकान लगाते हैं. सुबह 10 बजे से लेकर 2 बजे तक इनकी दुकान चलती है. यहां आपको 20 रुपये में एक प्लेट इडली सांभर खाने को मिलेगा.

एयरपोर्ट पर कैजुअल आउटफिट में पोज देते नजर आए रणवीर सिंह

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com