विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2024

गोविंदा के गाने पर पापा-बेटी की इस जोड़ी ने मचाया धमाल, हर एक स्टेप पर आ जाएगा दिल, यूजर्स बोले- दुनिया के बेस्ट डैडी

दोनों बहुत खूबसूरत अंदाज में और ग्रेसफुली गोविंदा के इसी हिट नंबर डांस किया है. दोनों का ये डांस देखकर यूजर्स भी फादर डॉटर डुओ को ढेर सारा प्यार दे रहे हैं.

गोविंदा के गाने पर पापा-बेटी की इस जोड़ी ने मचाया धमाल, हर एक स्टेप पर आ जाएगा दिल, यूजर्स बोले- दुनिया के बेस्ट डैडी
गोविंदा के गाने पर पापा-बेटी ने किया कमाल का डांस

गोविंदा और नीलम के हिट सॉन्ग मय से मीना से न साकी से पर जबरदस्त डांस करने वाले डब्बू अंकल तो आपको याद ही होंगे. जिनका इस सॉन्ग पर वेडिंग डांस इस कदर हिट हुआ कि रातों रात सोशल मीडिया सेंसेशन बन गए डब्बू अंकल और फिर कुछ रियलिटी शो में भी दिखाई दिए. अब इसी गाने पर पापा और बेटी की एक जोड़ी धमाल मचा रही है. दोनों बहुत खूबसूरत अंदाज में और ग्रेसफुली गोविंदा के इसी हिट नंबर डांस किया है. दोनों का ये डांस देखकर यूजर्स भी फादर डॉटर डुओ को ढेर सारा प्यार दे रहे हैं और इस पापा को दुनिया का सबसे बेस्ट पापा बता रहे हैं.

पापा बेटी का डांस

निशिता 125 नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने ये प्यारा सा वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में डीजे पर डांस करने वाली जोड़ी पापा और बेटी की है. पापा ब्लैक कुर्ते और सफेद पजामे में दिख रहे हैं और बेटी, खूबसूरत इंडियन लिबास में दिख रही है. दोनों ही गोविंदा के हिट गाने मय से मीना से न साकी से पर डांस कर रहे हैं. ये डांस करने का अंदाज दोनों का इतना क्यूट है कि कोई भी इस जोड़ी की बलइयां उतारना न भूलें. इस वीडियो को शेयर करते हुए उस कैप्शन लिखा है कि जब पापा आपके डांस पार्टनर हों. साथ ही पोस्ट के कैप्शन में अपने पापा को टैग करने की भी रिक्वेस्ट की है.

देखें Video:

ये बेस्ट पापा हैं

इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा कि आप दोनों पापा और पापा की प्रिंसेस को किसी की भी नजर न लगे. एक यूजर ने लिखा कि ये दुनिया के बेस्ट पापा हैं. एक और यूजर ने कमेंट किया कि ये पापा और बेटी का बेस्ट बॉन्डिंग वीडियो है. एक यूजर ने लिखा कि सच बात है पापा की जान बेटियों में ही बसती है.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com