विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2020

दो महीने बाद घर लौटा पिता तो देखते ही चीख पड़ी बेटी, ऐसे लगा लिया गले... Video देख आपके भी आ जाएंगे आंसू

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक इमोशनल वीडियो (Emotional Video) वायरल हो रहा है. दो महीने बाद पिता घर लौटे तो बेटी देखते ही चीख पड़ी. वो दौड़ते हुए आई और पिता को गले लगा लिया. सोशल मीडिया पर ये खूबसूरत वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है.

दो महीने बाद घर लौटा पिता तो देखते ही चीख पड़ी बेटी, ऐसे लगा लिया गले... Video देख आपके भी आ जाएंगे आंसू
दो महीने बाद घर लौटा पिता तो देखते ही चीख पड़ी बेटी, Video देख आपके भी आ जाएंगे आंसू

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक इमोशनल वीडियो (Emotional Video) वायरल हो रहा है, जिसको देखकर आपके भी आंखों में आंसू आ जाएंगे. इस वीडियो को देखकर आपको पता चलेगा कि पिता और बेटी के बीच प्यार कितना खूबसूरत होता है. दो महीने बाद पिता घर लौटे तो बेटी देखते ही चीख पड़ी. वो दौड़ते हुए आई और पिता को गले लगा लिया. सोशल मीडिया पर ये खूबसूरत वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर (IFS) सुधा रमन (Sudha Ramen) ने शेयर किया है. 

कैप्टन धवल (Captain Dhawal) लॉकडाउन के चलते घर से करीब ढाई महीने से दूर थे. जैसे ही वो घर पहुंचे तो उनकी बेटी शिलोह देखकर इतनी खुश हो गईं कि चिल्लाने लगीं. भागते हुए पिता की गोदी में आ गईं और गले लगा लिया. फिर पिता को प्यार से काफी देर तक देखने लगीं. 

ट्विटर यूजर महेश नायक ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'पिता (कैप्टन धवल) और बेटी (शिलोह) करीब ढाई महीने से लॉकडाउन के चलते अलग-अलग राज्य में थे. देखिए स्नेह.' उन्होंने आईएफएस ऑफिसर सुधा रमन को भी टैग किया. सुधा रमन ने वीडियो रि-ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैंने अभी तक का सबसे अच्छा वीडियो देखा है. लंबे समय के बाद मिले पिताजी और उनकी लड़की की साइलेंट बातचीत बहुत गहरी है. निशब्द, जरूर देखें...'

देखें Video:

इस वीडियो को ट्विटर पर खूब पसंद किया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा, 'मेरे पास कोई शब्द नहीं हैं. इसे मैं बार-बार देख रहा हूं. देखकर सच में मेरे आंखों में पानी आ गया. शब्दों से बयां करना मुश्किल है. एक प्यारी जादू की झप्पी.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'मेरी आंखों में खुशी के आंखों हैं. बहुत ही प्यारा वीडियो...' ट्विटर पर लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com