बस्ती:
उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले की एक अदालत ने अपने नौ महीने के बच्चे की हत्या के आरोपी पिता को आजीवन कारावास और पांच हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है। सहायक शासकीय अधिवक्ता योगेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि मई 2009 में वाल्टरगंज थाने के पकरीभीकी गांव में पत्नी राधिका से झगड़ा होने के बाद राधेश्याम नाम के एक व्यक्ति ने अपने नौ महीने के बेटे शिवम को जहर खिलाकर मार डाला था। उन्होंने बताया कि राधिका के पिता उदयशंकर की प्राथमिकी पर अदालत में दाखिल आरोपपत्र पर दोनों पक्षों को सुनने के बाद न्यायाधीश आफताब आलम ने राधेश्याम को दोषी करार देते हुए उसे आजीवन कारावास और पांच हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
उत्तर प्रदेश, बस्ती, सजा, पिता, बच्चा, हत्या