Faster Than The Train: आज के समय में आसान सफर के लिए कई ऑप्शन लोगों के पास मौजूद हैं, उनमें से एक है मेट्रो, जो पलभर में यात्रियों को एक जगह से दूसरे स्थान पर पहुंचा देती है, वो भी बिना समय बर्बाद किए. यही वजह है कि ज्यादातर लोग मेट्रो से सफर करना पसंद करते हैं. कई बार थोड़ा सा लेट पहुंचने पर लोग भागकर मेट्रो का दरवाजा बंद होने से पहले-पहले उसमें दाखिल होने की कोशिश करते हैं, लेकिन कई बार समय निकल जाने के चलते लोग अगली गाड़ी का इंतजार करना ही बेहतर समझते हैं, लेकिन दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो मेट्रो की रफ्तार से भी तेज हैं, जैसा कि हाल ही में वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है.
हैरत में डालते इस वायरल वीडियो में एक शख्स लंदन मेट्रो से रेस लगाते देखा जा रहा है, जिसे देख हर कोई हैरान है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक शख्स पहले खुद की ट्रेन छोड़ने के बाद उसी ट्रेन को दूसरे स्टॉप पर पकड़ लेता है. वीडियो में शख्स की फुर्ती देखकर आप भी 'दांतों तले उंगली दबा लेंगे.' वीडियो में शख्स को लंदन की सड़कों पर फर्राटा भरकर दौड़ते और अपनी मेट्रो को पकड़ते हुए देखा जा सकता है.
यहां देखें वीडियो
Algunas estaciones del metro de Londres son cortas... tan cortas que tardas menos corriendo (pero tienes que estar en forma)... pic.twitter.com/kllgQvnKO6
— Pepo Jiménez (@kurioso) March 13, 2017
वीडियो में दिख रहा यह शख्स इन दिनों इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो में सबसे पहले एक शख्स को मेट्रो के अंदर खड़े देखा जा सकता है, जो कि एक स्टेशन पर मेट्रो के रूकते ही दरवाजा खुलने पर शख्स दौड़ लगाकर बाहर भागने लगता है. इस पूरे नजारे को मेट्रो के अंदर मौजूद उस शख्स का दोस्त रिकॉर्ड कर लेता है. वीडियो में आगे शख्स तेजी से दौड़कर स्टेशन से बाहर निकलकर दूसरे स्टेशन की ओर भागता है और मेट्रो का दरवाजा बंद होने से पहले उसमें दाखिल हो जाता है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को Pepo Jiménez नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 47.6M बार देखा जा चुका है, जबकि 42 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. मेट्रो से ज्यादा इस शख्स की स्पीड को देखकर मेट्रो में मौजूद लोग शख्स की तालियां बजाकर उसकी सराहना करते नजर आ रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं