विज्ञापन
This Article is From May 04, 2019

Fani तूफान मचा रहा था कोहराम, उसी वक्त जन्मी ये बच्ची, डॉक्टर बोले - ये है बेबी फोनी

Fani Cyclone: फानी चक्रवात आने के बाद शुक्रवार (3 मई) को ओडिशा के एक रेलवे अस्पताल में पैदा हुई एक बच्ची का नाम डॉक्टरों ने ‘बेबी फोनी’ (Baby Fani) रखा. 

Fani तूफान मचा रहा था कोहराम, उसी वक्त जन्मी ये बच्ची, डॉक्टर बोले - ये है बेबी फोनी
फोनी चक्रवात के बाद पैदा हुई बच्ची का नाम डॉक्टरों ने ‘बेबी फोनी’ रखा 
ओडिशा:

Fani Cyclone: फानी चक्रवात आने के बाद शुक्रवार (3 मई) को ओडिशा के एक रेलवे अस्पताल में पैदा हुई एक बच्ची का नाम डॉक्टरों ने ‘बेबी फोनी' (Baby Fani) रखा. 

अधिकारियों ने बताया कि बच्ची का जन्म सुबह 11 बजकर तीन मिनट पर मंचेश्वर के एक रेलवे अस्पताल में हुआ. यह स्थान ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर से सिर्फ पांच किलोमीटर दूर है. उन्होंने बताया कि फानी चक्रवात बाहर अपना कहर मचा रहा था लेकिन डॉक्टरों ने शांति बनाए रखते हुए बच्ची को सुरक्षित इस दुनिया में लाने में मदद की.

भारतीय नौसेना ने बताया कितना ताकतवर है 'Cyclone Fani', दिखाईं ये 3 तस्वीरें

भुवनेश्वर मुख्यालय के पूर्वी तट रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि यह बच्ची 32 वर्षीय एक रेलवे कर्मचारी की है. वह मंचेश्वर स्थित कोच रिपेयर वर्कशॉप में सहायक के तौर पर कार्यरत है.

कुत्ते और गीले नोटों की Photo Viral, फेसबुक पर मालिक बोला - महंगा पड़ गया ये दिन

उन्होंने बताया कि बच्ची और मां दोनों सुरक्षित हैं. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि बच्ची के माता-पिता यह नाम रखना चाहते हैं या नहीं.

'Fani' तूफान का कहर: उड़ गई AIIMS हॉस्टल की छत, देखें 4 सेकंड का हैरान करने वाला VIDEO

भारतीय मौसम विभाग के एक अतिरिक्त निदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि ‘फानी' का मतलब सांप का सिर होता है और यह नाम बांग्लादेश द्वारा दिया गया है.

VIDEO: बंगाल में फोनी तूफानी की आहट, एनडीआरएफ की टीमें तैनात

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com