
Famous Singer d4vd: न्यूयॉर्क के 20 साल के मशहूर सिंगर और लिरिसिस्ट d4vd (जिनका असली नाम डेविड है) कोचेला म्यूजिक फेस्टिवल में परफॉर्म करते समय स्टेज पर बुरी तरह गिर गए. बताया जा रहा है कि यह उनकी कोचेला में पहली परफॉर्मेंस थी, जहां स्टेज पर बैकफ्लिप करने के दौरान वह पीठ के बल गिर गए. हजारों दर्शकों के सामने हुए इस हादसे का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बुरी तरह दर्द से कराहते नजर आ रहे हैं.
यहां देखें वीडियो
D4vd tried doing a flip during his Coachella performance and accidentally face planted 😭 pic.twitter.com/dSWZ2z1LD6
— ryan 🤿 (@scubaryan_) April 12, 2025
स्टंटबाजी में मुंह के बल गिरा सिंगर (d4vd fall Coachella)
ये हादसा तब हुआ जब d4vd (जो शुरुआत में Fortnite वीडियो मोंटाज बनाकर पॉपुलर हुए थे) Coachella के Gobi स्टेज पर अपना डेब्यू परफॉर्मेंस दे रहे थे. इस दौरान जैसे ही उन्होंने बैकफ्लिप करने की कोशिश की, उनका संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे पीठ के बल जमीन पर गिर गए. कुछ पलों के लिए दर्द में कराहते d4vd ने फिर हिम्मत जुटाई और स्टेज पर खड़े होकर परफॉर्मेंस को पूरा किया. भीड़ ने उनके इस जज़्बे पर तालियों से स्वागत किया.
दर्द के बावजूद पूरा किया शो (d4vd injury performance)
वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने d4vd के जज्बे की सराहना की. एक यूज़र ने लिखा, आपने जिस तरह से सिचुएशन को संभाला, वह काबिल-ए-तारीफ है. निगेटिव को पॉजिटिव में बदल दिया. दूसरे ने लिखा, भाई ने गिरने के बाद भी गाना जारी रखा, रिस्पेक्ट. एक तीसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा, वह गिरने के बाद भी गाते रहे, क्या हिम्मत है. चौथे यूजर ने लिखा, तुमने इस हादसे को सकारात्मक बना दिया, शाबाश. पांचवें यूजर ने चिंता जताते हुए लिखा, उम्मीद है तुम्हें गंभीर चोट नहीं आई. लोगों ने उनके जुनून और सकारात्मक रवैये की खूब तारीफ की.
humiliation ritual complete... see u next week coachella i love u pic.twitter.com/pBWmTqynJK
— d4vd (@d4vddd) April 12, 2025
d4vd का मजेदार जवाब (viral Coachella moment)
d4vd ने इस घटना को हल्के-फुल्के अंदाज में लिया. सोशल मीडिया पर एक कुत्ते की तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, अपमान का दौर पूरा हुआ... अगले हफ्ते कोचेला में मिलते हैं, हम आपसे प्यार करते हैं. इसके बाद उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह अगली परफॉर्मेंस के लिए बैकफ्लिप की प्रैक्टिस करते नजर आए. उन्होंने लिखा, आने वाले इवेंट के लिए ट्रेनिंग चालू है और हंसने वाले इमोजी जोड़े. उनका यह अंदाज फैंस को बहुत पसंद आ रहा है.
training for the next one 😂😂 pic.twitter.com/0FUWk93y3d
— d4vd (@d4vddd) April 13, 2025
परफॉर्मेंस को लेकर एक्साइटेड (d4vd stage accident)
जानकारी के लिए बता दें कि, d4vd (जिनका असली नाम डेविड एंथनी बर्क है) 2021 में वीडियो गेम फोर्टनाइट के मॉन्टाज वीडियो बनाकर मशहूर हुए थे. उनके गाने रोमांटिक होमिसाइड और हीयर विद मी ने उन्हें बहुत पॉपुलैरिटी दिलाई. इसके अलावा 2022 में उन्हें एक रिकॉर्ड लेबल ने साइन किया और उनका एक गाना बिलबोर्ड हॉट 100 में 60वें नंबर पर पहुंचा. कोचेला से पहले d4vd ने बिलबोर्ड को बताया था कि वह अपनी परफॉर्मेंस के लिए बहुत एक्साइटेड हैं. उन्होंने कहा, मैंने दो शानदार आउटफिट चुने हैं. मैं बहुत उत्सुक हूं. हादसे के बावजूद d4vd इस वीकेंड कोचेला के दूसरे राउंड में परफॉर्म करने के लिए तैयार हैं.
ये भी पढ़ें :- समुद्र के बीच है ये नुकीला रहस्यमयी टापू
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं