विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2016

फेसबुक पर हिन्दी में कुछ कहना अब और आसान, जानिए कैसे

फेसबुक पर हिन्दी में कुछ कहना अब और आसान, जानिए कैसे
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: अगर आप हिन्दी में लिखने के शौकीन हैं या फिर लिखना तो चाहते हैं लेकिन हिन्दी कीबोर्ड के जरिए टाइप करना आपको थोड़ा अटकाता है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। अब आप फेसबुक पर हिन्दी में आसानी से पोस्ट करिए और इसमें मदद कर सकेगा फेसबुक का नया लॉन्च किया गया टूल।

रोमन में लिखे को देवनागरी में बदलता जाएगा यह टूल...
इस टूल के जरिए आप टाइप तो इंग्लिश अक्षरों में ही करेंगे लेकिन जैसे जैसे आप टाइप करते जाएंगे, वह हिन्दी में बदलता जाएगा। यानी, आप रोमन में टाइप करिए और वह हिन्दी में दिखने लगेगा। उदाहरण के लिए आप यदि लिखते हैं- Aaj mai papa or mammi se milne ja rahi hun. तो यह अपने आप इस तरह कंवर्ट हो जाएगा- आज मैं पापा और मम्मी से मिलने जा रही हूं।

सेटिंग्स में जाकर इस टूल को एनेबल करना होगा...
यहां ध्यान दें कि यह एंड्रॉयड पर फेसबुक के वी73 वर्ज़न के साथ रिलीज किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फेसबुक की ओर से कहा गया है- हम अब एंड्रॉयड फोन्स के लिए फेसबुक ऐप के अंदर एक हल्के वजन का हिंदी एडिटर पेश कर रहे हैं। जब ऐप की सेटिंग ऑन कर दी जाएगी, तब आप bar में मौजूद एक बटन के जरिए अपनी पोस्ट टाइप कर सकते हैं। यह रोमन अक्षरों को खुद ही देवनागरी लिपि में परिवर्तित कर देगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com