बच्चों की तस्वीरें फेसबुक जैसी सोशल मीडिया वेबसाइटों पर अपलोड करने को लेकर आमतौर पर हम सभी के विचार अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन जानकारों-रिश्तेदारों द्वारा अपने पहले बच्चे की मां या पिता के साथ ली गई पहली तस्वीर सभी को पसंद आती है... खैर, इस बार मामला हम सभी के 'जानकार' का है, जिनकी बदौलत हम फेसबुक देख पाते हैं... जी हां, हम बात कर रहे हैं फेसबुक के संस्थापक मार्क ज़करबर्ग की, जिन्होंने अपनी बेटी मैक्सिमा (या मैक्स) की खुद के साथ ली गई एक तस्वीर अपलोड की है, जो 'बेहद खूबसूरत वक्त बिताने' की खुशी को मार्क के चेहरे पर साफ दिखा रही है...
दुनियाभर में तस्वीरों, यादों और खूबसूरत पलों को एक-दूसरे से बांटने के लिए सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले फेसबुक के 'पापा' ने अपनी दो हफ्ते की बेटी मैक्स के साथ जो तस्वीर अपलोड की है, उसमें उनके चेहरे की मुस्कान बिटिया जैसी ही प्यारी लग रही है, जो डायपर पहने हुए है, और अपने पिता के साथ शायद फर्श पर बिछे कारपेट पर ही लेटी है...
ज़करबर्ग ने इस तस्वीर के साथ लिखा है, "नन्हीं मैक्स के साथ खुशियों से लबरेज़...", जिसे पढ़ने वाला हर शख्स भीतर से ममता के बाव को उमड़ता हुआ महसूस करता है... एक ही रात में इस तस्वीर पर 20 लाख से ज़्यादा लाइक्स आ चुके हैं, और रातोंरात यह तस्वीर शायद सबसे ज़्यादा वायरल होने वाली पोस्टों की सूची में शुमार हो गई है...
इसी महीने के पहले दिन पत्नी प्रिसिला चैन के साथ अपनी बिटिया के जन्म की सूचना देने वाले मार्क ज़करबर्ग इस वक्त पितृत्व अवकाश पर हैं, सो, हम उम्मीद करते हैं कि इसी तरह के भीतर तक छू जाने वाले पलों की और भी खूबसूरत तस्वीरें हमें देखने को मिलती रहेंगी...
दुनियाभर में तस्वीरों, यादों और खूबसूरत पलों को एक-दूसरे से बांटने के लिए सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले फेसबुक के 'पापा' ने अपनी दो हफ्ते की बेटी मैक्स के साथ जो तस्वीर अपलोड की है, उसमें उनके चेहरे की मुस्कान बिटिया जैसी ही प्यारी लग रही है, जो डायपर पहने हुए है, और अपने पिता के साथ शायद फर्श पर बिछे कारपेट पर ही लेटी है...
ज़करबर्ग ने इस तस्वीर के साथ लिखा है, "नन्हीं मैक्स के साथ खुशियों से लबरेज़...", जिसे पढ़ने वाला हर शख्स भीतर से ममता के बाव को उमड़ता हुआ महसूस करता है... एक ही रात में इस तस्वीर पर 20 लाख से ज़्यादा लाइक्स आ चुके हैं, और रातोंरात यह तस्वीर शायद सबसे ज़्यादा वायरल होने वाली पोस्टों की सूची में शुमार हो गई है...
इसी महीने के पहले दिन पत्नी प्रिसिला चैन के साथ अपनी बिटिया के जन्म की सूचना देने वाले मार्क ज़करबर्ग इस वक्त पितृत्व अवकाश पर हैं, सो, हम उम्मीद करते हैं कि इसी तरह के भीतर तक छू जाने वाले पलों की और भी खूबसूरत तस्वीरें हमें देखने को मिलती रहेंगी...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मार्क जकरबर्ग, मार्क ज़करबर्ग, मैक्सिमा जकरबर्ग, मैक्स जकरबर्ग, फेसबुक संस्थापक, सोशल मीडिया, Mark Zuckerberg, Maxima Zuckerberg, Max Zuckerberg, Facebook Founder, Social Media