विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2015

स्माइल प्लीज़ : एक तस्वीर जिसमें इंटरनेट के सभी दिग्गज एक साथ, एक छत के नीचे

स्माइल प्लीज़ : एक तस्वीर जिसमें इंटरनेट के सभी दिग्गज एक साथ, एक छत के नीचे
इस तस्वीर में वर्ल्ड वाइड वेब के प्रतिष्ठित नाम एक साथ हैं (सौजन्य : एपी)
वॉशिंगटन: इंटरनेट के बड़े बड़े नाम जब एक साथ, एक छत के नीचे मिलें तो एक तस्वीर लेना तो बनता है न! माइक्रोसॉफ्ट के वॉशिंगटन स्थित मुख्य कैंपस में इंटरनेट इंडस्ट्री फोरम के मौके पर यह तस्वीर ली गई जिसमें इंटरनेट की दुनिया के प्रतिष्ठित नाम एक साथ दिखाई दे रहे हैं।

इस फोरम में वर्ल्ड वाइड वेब के बड़े बड़े नामों ने शिरकत की थी जिसमें सभी बड़े सीईओ और संस्थापक शामिल थे।  फेसबुक के मार्क ज़ुकरबर्ग, अलीबाबा के जैक मा, माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला, एप्पल के टिम कुक, एमेज़न के जेफ बेज़ोस और 24 अन्य टेक सुरमाओं ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ इस बैठक में भाग लिया था।

ज़ुकरबर्ग ने बोली चीनी

मौका था चीन और माइक्रोसॉफ्ट द्वारा प्रायोजित एक कार्यक्रम जिसमें टेक के दिग्गज, राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलने के लिए व्याकुल थे। इसमें सबसे आगे थे फेसबुक के ज़ुकरबर्ग जिन्होंने राष्ट्रपति से चीनी भाषा में बात की और उनके साथ कुछ ठहाके भी मारे। ज़ुकरबर्ग ने इस बारे में फेसबुक पोस्ट भी डाली।
 

Today I met President Xi Jinping of China at the 8th annual US-China Internet Industry Forum in Seattle. The Forum is an...

Posted by Mark Zuckerberg on Wednesday, 23 September 2015


तो इंतज़ार किस बात का इस तस्वीर में अपने पसंदीदा टेक हीरो को ढूंढने में लग जाइए...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इंटरनेट इंडस्ट्री फोरम, माइक्रोसॉफ्ट, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, मार्क जुकरबर्ग, फेसबुक, Internet Industry Forum, Microsoft, Chinese President Xi Jinping, Mark Zuckerberg Facebook
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com