Indian Gets Call From Google: एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने हाल ही में शेयर किया कि, कैसे क्लासिक 'डिनो गेम' के एक सिंपल हैक ने उन्हें कुछ साल पहले Google में एक इंटरव्यू का मौका दिला दिया. अक्षय नारीसेटी नाम के इस शख्स ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, लिंक्डइन पर गेम के वीडियो के वायरल होने के बाद गूगल की तरफ से उन्हें इंटरव्यू का ऑफर मिला. ट्विटर बायो के मुताबिक, अक्षय क्वेस्टबुक में इंजीनियर हैं.
क्रोम डिनो गेम के हैक की एक क्लिप शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, ‘इस प्रोजेक्ट ने मुझे Google पर एक इंटरव्यू दिलाया.' अगले ट्वीट में उन्होंने शेयर किया कि, उन्होंने कीबोर्ड पर स्पेस बार को दबाने के लिए, एक डिवाइस को प्रोग्राम करने के लिए एक माइक्रोकंट्रोलर Arduino का उपयोग किया, जिससे डायनासोर बिना असफल हुए गेम में हर ऑब्सटेकल पर कूद सके. यहां तक कि उन्होंने हैक की मदद से 300 रन भी बनाए.
यहां देखें पोस्ट
This Project got me an interview at Google. pic.twitter.com/o4I1OVfHny
— Akshay Narisetti (@AkshayNarisetti) April 27, 2023
अक्षय ने कुछ दिन पहले क्लिप साझा की थी और तब से ये इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो को 6 मिलियन से अधिक बार देखा गया है और 256000 से अधिक लाइक किया गया है. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘वाह, वास्तव में प्रभावशाली. इस पूरे हफ्ते में मैंने अपने ट्विटर फीड पर यह सबसे अच्छी चीज देखी है. बधाई हो.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'ये सच में अमेजिंग है. अगर संभव हो, तो क्या मैं जान सकता हूं कि आपने किन रिसोर्सेज का उपयोग किया और यह भी कि आप इस विचार के साथ कैसे आए.'
Kiara Advani, Palak Tiwari और Rasha Thadani एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं