स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने शुक्रवार यानी आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है. सोशल मीडिया के एक पोस्ट के ज़रिए उन्होंने इसकी घोषणा की है. आंकड़ों की बात करें तो दिग्गज स्पिनर का क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा. उन्होंने देश के लिए क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शिरकत किया. इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किए. सोशल मीडिया पर हरभजन सिंह को लोग बधाई दे रहे हैं.
All good things come to an end and today as I bid adieu to the game that has given me everything in life, I would like to thank everyone who made this 23-year-long journey beautiful and memorable.
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) December 24, 2021
My heartfelt thank you 🙏 Grateful .https://t.co/iD6WHU46MU
सोशल मीडिया पर लोग कई प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- आपको देखते हुए हमने स्पिन बॉलिंग करना सीखा है.
All of us kids growing up in the 2000s copied that "arms-opened" action of Bhajji. And now, that he retires, our childhood tells us that we are grown ups now. You are legend. Happy retirement Bhajji ❤ https://t.co/DDfqB5CGOE
— Amartya (@Beckerball_szn) December 24, 2021
एक अन्य प्रशंसक ने हरभजन सिंह को बधाई दी है.
Congratulations.. @harbhajan_singh..💐💐😍😍
— Kiran Kumar (@kiran9_kumar) December 24, 2021
Happy Retirement..
Wish you All the Best.. https://t.co/VzxkPmIndu
हाल ही में खबर आई थी कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद देश की प्रतिष्ठित टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग में वह किसी टीम के सहायक पद पर नजर आ सकते हैं. फिलहाल हरभजन सिंह का अगला कदम क्या होगा यह भविष्य में पता चलेगा.
बता दें सिंह ने देश के लिए 103 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 190 पारियों में 32.5 की एवरेज से 417 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनके उन्होंने क्रिकेट के मैदान में 16 बार चार और 25 बार पांच विकेट लेने का भी कारनामा किया. टेस्ट क्रिकेट में सिंह का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 84 रन खर्च कर आठ विकेट है.
टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने देश के लिए 236 वनडे मैच खेलते हुए 227 पारियों में 33.4 की एवरेज से 269 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट और वनडे क्रिकेट के अलावा उन्होंने भारतीय टीम के लिए 28 T20 इंटरनेशनल मुकाबले भी खेले. इस दौरान उन्होंने 27 पारियों में 24.5 की एवरेज से 25 सफलता प्राप्त की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं