विज्ञापन
This Article is From Feb 26, 2025

मज़ा नहीं आ रहा... एम्प्लॉई ने इस्तीफा देते हुए लिखी ऐसी बात, वायरल हो गया Resignation Letter, कंट्रोल नहीं होगी हंसी

सोशल मीडिया पर जो रेजिग्नेशन लेटर वायरल हो रहा है. उसे पढ़ कर शायद आपको हंसी आ जाएगी.

मज़ा नहीं आ रहा... एम्प्लॉई ने इस्तीफा देते हुए लिखी ऐसी बात, वायरल हो गया Resignation Letter, कंट्रोल नहीं होगी हंसी
ये है दुनिया का सबसे छोटा रेजिग्नेशन लेटर, देख छूट जाएगी हंसी

किसी कंपनी में काम करते करते बोर लगने लगा हो या बेहतर ऑप्शन मिल गया हो तो एंप्लाई पहली कंपनी से रिजाइन कर देता है. इस रेजिग्नेशन लेटर की भाषा बहुत फॉर्मल रखी जाती है. आमतौर पर इस्तीफा देने वाले हर एंप्लॉई की कोशिश यही होती है कि वो इस तरह रिजाइन करे कि आगे के लिए भी रास्ता खुला रहे. इसलिए बहुत सोच समझ कर रेजिग्नेशन लेटर तैयार किया जाता है. लेकिन सोशल मीडिया पर जो रेजिग्नेशन लेटर वायरल हो रहा है. उसे पढ़ कर शायद आपको हंसी आ जाएगी.

ऐसा है ये रेजिग्नेशन लेटर

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये रेजिग्नेशन लेटर इसलिए मजेदार है क्योंकि इसे लिखने में एंप्लॉई ने जरा भी मशक्कत नहीं की है. न अच्छे और भारी भरकम शब्द तलाशे हैं. न पेचीदा लाइने लिखने में समय गंवाया है. इस्तीफा लिखने के लिए इस एंप्लॉई ने सिर्फ चार शब्दों का इस्तेमाल किया है. इस एंप्लॉई ने इस्तीफे की शुरुआत में लिखा डियर सर और बाद में सिर्फ एक लाइन लिखी कि मजा नहीं आ रहा है. इस इस्तीफे को शेयर किया है सिली सेस नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने. हालांकि ये साफ नहीं कहा जा सकता कि ये वाकई किसी ने इस्तीफा लिखा है या फिर वायरल होने के लिए क्रिएट किया गया एक मीम भर है.

लाफिंग इमोजी के साथ किया रिएक्ट

इस पोस्ट को देखने के बाद यूजर्स भी कमेंट सेक्शन में इस्तीफे के लिए कुछ मजेदार लाइन्स बता रहे हैं. बहुत सारे यूजर्स ने लाफिंग इमोजी शेयर कर इस पोस्ट पर रिएक्ट किया है. तो, कुछ ने ऐसे स्मालेस्ट इस्तीफे के लिए चंद लाइनें और सुझाई हैं. एक यूजर ने लिखा डियर सर, बस दिल भर गया है. एक अन्य यूजर ने लिखा कि डियर सर, बस मैं और चापलूसी नहीं कर सकता. एक यूजर ने सजेस्ट किया, डियर सर, बस बहुत हुआ.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com