कई कंपनियों में वर्कप्लेस पर मोबाइल का इस्तेमाल वर्जित है. सोशल मीडिया युग में लोगों के लिए बिना मोबाइल फोन के रहना बहुत बड़ा चैलेंज है. अब एक कर्मचारी ने अपने रेडिट पोस्ट से हंगामा मचा दिया है. इस कर्मचारी ने अपने ऑफिस के माहौल का हाल बयां किया है और साथ ही इसे जेल से बदतर बताया है. इस कर्मचारी के ऑफिस में मोबाइल फोन का इस्तेमाल तो छोड़िए, बात करने तक की मनाही है. कर्मचारी के रेडिट पोस्ट में उन सब रिस्ट्रिक्शन के बारे में लिखा है, जो उसके ऑफिस में फॉलो किए जाता है. अब सोशल मीडिया पर इस कर्मचारी के पोस्ट ने हंगामा मचा दिया है.
वर्कप्लेस पर नर्क जैसा माहौल (No Talking, No Phone)
रेडिट पर वायरल इस कर्मचारी ने ऑफिस के रूल्स और रेगुलेशन का एक स्क्रीनशॉट्स शेयर किया है. इसमें लिखा है, 'फोन का इस्तेमाल वर्जित है और एक्स्ट्रीम अर्जेंसी में ही फैमिली को कॉल करने की आज्ञा होगी. वहीं, ऑफिस में कर्मचारियों के एक-दूजे से बात करने का भी एक रूल है. अगर कोई कर्मचारी दूसरे कर्मचारी से कुछ पूछना या बताना है तो वह मैसेज करेगा, या फिर दूसरे कर्मचारी से कनेक्ट होने के लिए माइक्रोसॉफ्ट टीम का सहारा लेगा. ऐसा इसलिए है ताकि ऑफिस में शांत वातावरण बना रहे'.
लोगों का फूटा गुस्सा (No Talking, No Phone Workplace)
इस पोस्ट में इस कर्मचारी ने लिखा है, 'प्लीज मेरे करेंट ऑफिस पर एक रील बनाइए, साइलेंट ऑफिस, एक पल के लिए भी बात करने की आजादी नहीं है, इससे तो जेल बढ़िया है, कम से कम वहां बात तो कर सकते हैं, इधर-उधर तो देख सकते हैं, और जहां चाहे खड़े हो सकते हैं'. अब इस पोस्ट पर लोग गुस्से में कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं. एक ने गुस्से में लिखा है, 'यहां काम नहीं कंट्रोल में रखा जा रहा है, यहां तो इंसान का दम घोटा जा रहा है'. एक और लिखता है, नेम एंड शेम, यह लोग तुम्हारी हेल्थ से नहीं तुम्हारी आत्मा से भी खिलवाड़ कर रहे हैं. अब लोग गुस्से में ऐसे ही कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं