
Father And Daughter Emotional Video: बेटी की शादी किसी भी बाप के लिए उसकी जिंदगी का सबसे अहम, कीमती और भावुक लम्हा होता है. शादी की रस्में खासकर विदाई का लम्हा मौजूद सभी मेहमानों की आंखें भी नम कर देता है. इन दिनों देश में एक बार फिर शादी-ब्याह का सीजन परवान चढ़ चुका है. इस बीच सोशल मीडिया पर वायरल बाप-बेटी के रिश्ते का एक भावुक कर देने वाला वीडियो लोगों के दिलों को छू रहा है. इस वीडियो को देखकर हर कोई एकबारगी शादी-ब्याह और विदाई के दृश्यों के बारे में सोचने पर मजबूर हो जाएगा.
दिल को छू गया वीडियो (Bride Emotional Video)
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो में किसी भी शादी का सबसे खास पल दिखाया गया है. वीडियो को एक पॉपुलर मराठी गाने की लाइन 'जया रुमालाने नाक पुसल आज तेच अश्रू पुसतात...' के कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया है. इस मतलब होता है कि जिस रुमाल ने कभी नाक पोंछी थी, आज वही उसके आंसू पोंछ रहा है. वीडियो में गाने के बोल और विजुअल दोनों पूरी तरह से एक जैसे दिखाई दे रहे हैं.
लोगों को भावुक कर रहे बैकग्राउंड म्यूजिक और लिरिक्स (father and daughter viral video)
दूसरी ओर, महज चंद सेकेंड के इस वायरल वीडियो के बैकग्राउंड में चल रहे सॉन्ग के म्यूजिक और लिरिक्स भी लोगों को खूब इमोशनल कर रहे हैं. वीडियो में एक पिता अपनी नवविवाहित बेटी को दुलार करते, रोने से मना करते, अपनी जेब से रुमाल निकालकर उसकी आंखें पोंछते और आशीर्वाद देते दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा, वीडियो में पास ही बैठा दूल्हा और आसपास खड़े कुछ मेहमान बाप-बेटी के बीच की शानदार केमिस्ट्री को एक टक निहारते दिखते हैं.
यहां देखें वायरल वीडियो
मिस यू बाबा... कमेंट में यूजर्स का जमकर छलका प्यार (father emotional video)
इंस्टाग्राम पर इस वायरल वीडियो को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं. लगभग चार हजार यूजर्स ने इस वीडियो को लाइक और सैकड़ों लोगों ने आगे शेयर किया है. वहीं कई यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में अपने विचार जाहिर किए हैं. ज्यादातर कमेंट में लोगों ने इमोशनल वीडियो की जमकर तारीफें की हैं. वहीं, कई लोगों ने कभी नाक पोंछने वाले रुमाल से अब आंसू पोंछने की बात को दोहराया है. कुछ यूजर्स, खासकर महिलाओं ने कमेंट में अपनी शादी के मौके को याद करते हुए अपने पिता के प्रति फिर से बहुत सारा प्यार जताया है.
ये भी देखेंः- इस गांव में हर घर के बाहर खड़ा है प्राइवेट जेट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं