कुछ चीज ऐसी होती हैं, जिनके जाने के बाद दिल उनकी यादों में डूबा रहता है. इतिहास से जुड़ी एक ऐसी खूबसूरत चीज आज खुद इतिहास के पन्नों में दर्ज कर दी गई है. हम बात कर रहे हैं, डीजल डबल डेकर बस की. मुंबई में अंग्रेजों के जमाने से दौड़ रही इन बसों की यात्रा का अंत हो गया. मुंबई की सड़कों पर अब कभी आपको ये दो मंजिली बसें नहीं दिखेंगी. डबल डेकर बस की अंतिम यात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यहां देखें वीडियो
आखिरी यादें हुईं कैद
मरोल डिपो से डीजल डबल डेकर बस ने आज आखिरी यात्रा समाप्त की. अंतिम सवारी सुबह 6:30 बजे शुरू हुई थी. इस दौरान आखिरी जर्नी कर रही बस को बैलून्स के साथ खूबसूरती से सजाया गया था और बकायादा माला भी लगाई गई थी. लाल रंग की इस बस को आखिरी बार देख, जहां लोग इमोशनल हो रहे हैं, वहीं वीडियो को देख ऐसा महसूस होता है, जैसे बस भी इस विदाई पर गमगीन सी है.
यादों में डूबे यूजर्स
इंस्टाग्राम पर विरल भियानी के अकाउंट से शेयर हुए इस वीडियो पर 2 लाख से अधिक लाइक्स आए हैं और लोग जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ये बस मुंबई वालों के लिए एक इमोशन है. वहीं दूसरे ने लिखा, प्लीज इसे बंद मत करो, मैं तो बैठी भी नहीं. वहीं तीसरे ने लिखा, ये अपने साथ हमारी बचपन की यादें भी ले गई. जबकि चौथे ने लिखा, मेरे डैड के साथ टॉप डेक की पहली सीट, वह स्मृति मेरे मस्तिष्क में बनी रहती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं