टेस्ला प्रमुख एलन मस्क (Elon Musk) पिछले साल सोशल मीडिया पर उस वक्त छा गए थे, जब उनकी गर्लफ्रेंड ग्रिम्स (Grimes) ने उनके पहले बच्चे को जन्म दिया था. उस वक्त उनके बच्चे का नाम जो कि एलन मस्क और उनकी गर्लफ्रेंड ने मिलकर रखा था, वह लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया था. दोनों ने मिलकर अपने बच्चे का नाम रखा X Æ A-12 मस्क. कुछ दिनों बाद उन्होंने उसका नाम बदलकर X Æ A-XII कर दिया.
वहीं, अब एक बार फिर से एलन मस्क का बेटा इंटरनेट पर छाया हुआ है. दरअसल, सोशल मीडिया पर हाल ही में एलन मस्क ने अपने बेटे के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है. इस फोटो के साथ उन्होंने एक प्यारा सा कैप्शन भी दिया है. फोटो के साथ उन्होंने लिखा है, "द सेकेंड लास्ट किंगडम."
The Second Last Kingdom pic.twitter.com/Je4EI88HmV
— Elon Musk (@elonmusk) February 6, 2021
फोटो में एलन मस्क का बेटा बड़े ही प्यार उनकी टी-शर्ट को खींचता हुआ नजर आ रहा है. फोटो में एलन मस्क अपने बेटे को गोद में लिए हुए किसी से फोन पर बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं. फोटो पर अबतक 4 लाख लाइक्स आ चुके हैं और लगातार रिट्वीट्स भी किए जा रहे हैं. लोग इस फोटो पर प्यारे-प्यारे कमेंट्स कर रहे हैं.
Adorable ????
— mevaramjat20@gmail.com (@chiku956) February 9, 2021
That is one beautifull little boy
— Amanda wallace (@Amandaw00627298) February 9, 2021
My heart! ❤ https://t.co/B3FegCa1xy
— Akasha Shafqat (@akasha_shafqat) February 7, 2021
Cute ass baby https://t.co/he4CFowAyn
— Stefani (@stefanisanz) February 8, 2021
Adorable-both of them! https://t.co/2QxpytfNHi
— lesliegillett (@LeslieGillett) February 7, 2021
Beautiful little bean https://t.co/Bq8XH9NxDJ
— SA YN (@SA_YN_) February 6, 2021
awww look at baby X Æ A-12 https://t.co/MYt9trjJDD
— cedric (@stfucedric) February 6, 2021
Awwww???????????? he's cute https://t.co/mGwWtNGwMK
— xaea12 (@colonizemarssss) February 7, 2021
Your kid is cute. https://t.co/SIEpBxxm61
— Ship Tōster (@ShipToasted) February 6, 2021
Aww ????
— Daniela Blas (@dnysweet) February 9, 2021
#Bitcoin is the Kingdom ; - )) https://t.co/Qo50H1bpHi
— Jackson Pérez FX (@jacksonpo7) February 8, 2021
आपको बता दें कि इससे पहले एलन मस्क की गर्लफ्रेंड ग्रिम्स ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटे की एक प्यारी सी फोटो शेयर की थी और उसके साथ क्यू सा कमेंट भी किया था.
बता दें कि एलन मस्क साल 2018 से ग्रिम्स को डेट कर रहे हैं. टेस्ला प्रमुख और उनकी प्रेमिका ने पिछले साल मई में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. अपने बच्चे के नाम Æ A-12 के नामकरण के बाद, Elon Musk और Grimes ने इसे थोड़ा बदलना चाहा क्योंकि यह प्रतीकों और संख्याओं के लिए कैलिफोर्निया के कानून के खिलाफ था. इसके अतिरिक्त, कैलिफ़ोर्निया कानून केवल बच्चे के नाम के लिए अंग्रेजी वर्णमाला में 26 अक्षरों के उपयोग को ही स्वीकार करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं