
सोशल मीडिया (Social Media) पर हाथी का वीडियो (Viral Video) काफी पसंद किया जाता है. हाल ही में एक हाथी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हाथी गाड़ी की टायर को फुटबॉल की तरह खेलते हुए नजर आ रहा है. इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर सुशांता नंदा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. इस वीडियो को उन्होंने शेयर करते हुए लिखा, यह इसमें महारथी है.
सुशांता नंदा ने इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. और शेयर करने के कुछ घंटे के अंदर ही यह वीडियो वायरल हो गया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए सुशांता ने कैप्शन में लिखा, यह इसमें माहिर है. इस वीडियो को मेरी दोस्त सुधा रामने ने शेयर किया है.
We were masters in this.
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) June 26, 2020
I doubt about the present generation????
Shared by colleague SudhaRamen. pic.twitter.com/sdy9DWlexK
आपके बता दें कि शेयर के कुछ घंटे के अंदर ही यह वीडियो वायरल हो गया है. इस वीडियो को अब तक 13 हजार से अधिक बार देखा चुका है साथ ही इस वीडियो पर 365 रिट्वीट और 2 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही साथ लोग इस पर कमेंट भी कर रहे हैं.
Luckily my little one still play this n sometimes I too love to join him
— Sneha (@connectsneha) June 26, 2020
It's the new master of the game ????
— Tarakeswar Rout (@TarakeswarRout) June 27, 2020
My favourite
— Whatactuallyhappened (@wadhwade) June 26, 2020
Humans/Elephants have alot of similarities!!!? It amazes me...!
— Nasreen Malik (@Sheena_blueRose) June 26, 2020
I also used to play with cycle tyre.. love you.. njoy
— Vanishree (@Vanishr37017941) June 26, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं