तेज रफ्तार में गाड़ी चलाना किसी के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है. फिर चाहे वो बिजी रोड हो या फिर खाली. तेज रफ्तार आपके लिए कहीं भी खतरा बन सकती है, जिसकी वजह से आपकी जान भी जा सकती है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो देखने में थोड़ा मजेदार भी है, लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद आपको समझ आ जाएगा कि खाली सड़क पर भी आपको तेज रफ्तार में गाड़ी नहीं चलानी चाहिए. वायरल हो रहे इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी परवीन कासवां ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- 'हाथी इस घटना के बारे में क्या सोच सकता है?'
वीडियो में आप देख सकते हैं किए खाली सड़क पर बीचोबीच एक हाथी खड़ा है, तभी वहां से तेज रफ्तार में एक बाइक सवार गुजरता है. हाथी को देखते ही वो अपनी स्कूटी की रफ्तार धीमी करने के बजाय तेज करके सड़क के किनारे से गाड़ी निकालने लगता है. जैसे ही उसने बीच सड़क पर खड़े हाथी के किनारे से अपनी स्कूटी निकाली, कि अचानक स्कूटी का पहिया सड़क से नीचे की ओर उतर गया और स्कूटी घास में फिसलने गई. शख्स बैलेंस कंट्रोल नहीं कर पाया और मुंह के बल सड़क पर गिर पड़ा.
देखें Video:
What this elephant could be thinking !! Via WA. pic.twitter.com/olavzNkT9I
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) November 15, 2021
सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अबतक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो पर लोग सावधानी बरतने की सलाह देने के साथ मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- गजरात को बिना सलाम किए कैसे निकल गया. दूसरे ने लिखा- किसने कहा था बिना वजह डरने को.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं