
जंगल की दुनिया (Jungle World) सच में अनोखी होती है. यूं तो जंगल में एक से एक खूंखार जानवर (Animals) बसता है. मगर कुछ जानवर बेहद शांत स्वभाव के होते हैं. मगर इनमें से कभी-कभार जब कुछ जानवरों बड़ी प्यारी हरकत कर देते हैं., तो उस पर प्यार आना तो बनता है. इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है जिसमें एक विशालकाय हाथी (Elephant) अपनी भूख मिटाने के लिए एक इंसान के हाथ से तरबूज (Watermelon) छीन लेता है.
एक जानकारी के मुताबिक ये वाकया तब का है जब मोक्षा बाइबे नाम की महिला गार्डन (Garden) में बैठकर एक तरबूज को खा रही थी. इसी दौरान वहां हाथी (Elephant) की एंट्री होती है जो सीधा मोक्षा के पास आता है और तरबूज को सूड़ में रख अपनी भूख मिटाने की कोशिश करता है. हाथी बेहद ही नाजुक ढंग से अपनी केयरटेकर मोक्षा पर बेहद खूबसूरत अंदाज में अटैक करता है, हाथी अपनी केयरटेकर को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाता.
यहां देखिए वीडियो-
हाथी की इस हरकत पर मोक्षा को भी हंसी आ जाती है. इस वीडियो को जैसे ही सोशल मीडिया (Social Media) पर पोस्ट किया गया वैसे ही लोगों ने तेजी के साथ अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करानी शुरू कर दी. एक यूजर ने वीडियो देखने के बाद लिखा कि सच में जानवर भी कमाल होते हैं, वो कई बार दिल खुश कर देने वाली प्यारी हरकतें कर देते हैं.
आपको बता दें कि मोक्षा को जंगली जानवरों से खासा लगाव है. कई लोग तो उन्हें मोगली तक भी कहते हैं. मोक्षा की दोस्ती हाथी ही नहीं बल्कि शेर, भालू, चीजा, भेड़िया, बंदर, मगरमच्छ न जाने कितने ही खतरनाक जानवरों से हैं. अक्सर उनके हैरान करने वाले सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन रहते हैं. जिन्हें लोग बड़ी गौर से देखते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं