सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हाथी (Elephant) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. एक हाथी रेलवे स्टेशन पहुंच गया. उसने पटरी पर दौड़ (Elephant Running On Railway Track) लगा दी. उस वक्त प्लेटफॉर्म पर जो भी था, वो देखकर हैरान रह गया. दूसरे प्लेटफॉर्म पर ट्रेन खड़ी थी. उसके पास से हाथी निकला और पटली पर दौड़ लगाना शुरू कर दिया. इस मजेदार वीडियो को आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा ने शेयर किया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी प्लेटफॉर्म के पास ही पटरी पर तेज चल रहा है. कुछ लोग स्टेशन पर मौजूद थे. वो कैमरा निकालकर वीडियो रिकॉर्ड करने लगे. वो बिना किसी को परेशान किए बने, शांति से पटरी पर चल रहा था.
आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'यात्रीगण कृपया ध्यान दें, #गजानन_एक्सप्रेस कुछ ही समय मे प्लेटफार्म नंबर 6 से गुज़रेगी. अपने-अपने कैमरे निकाल लें और सुरक्षित दूरी बनाकर रखें...'
देखें Video:
यात्रीगण कृपया ध्यान दें, #गजानन_एक्सप्रेस कुछ ही समय मे प्लेटफार्म नंबर 6 से गुज़रेगी. अपने-अपने कैमरे निकाल लें और सुरक्षित दूरी बनाकर रखें...
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) March 27, 2021
pic.twitter.com/49xEve13pP
इस वीडियो को उन्होंने 27 मार्च को शेयर किया था, जिसके अब तक 22 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं, साथ ही 2 हजार से ज्यादा लाइक्स और 200 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. एक यूजर ने बताया कि यह वीडियो हरिद्वार रेलवे स्टेशन का है.
अरे सर ये मेरे घर के सामने की वीडियो है, हरिद्वार रेलवे स्टेशन की।
— DEEPANSHU GUPTA (@meDeepu1) March 28, 2021
कमेंट सेक्शन में लोगों ने मजेदार रिएक्शन्स दिए हैं...
यात्रीगण ध्यान दें
— Prabhu Meena Chaksu (@PrabhuJharwal) March 27, 2021
कन्याकुमारी से चलकर कश्मीर जाने वाली #हाथी_एक्सप्रेस कुछ ही देर में प्लेटफार्म नंबर 6 पर आने वाली है
सेल्फी लेने के लिए फोन निकाल कर तैयार रहें
जय हिंद सर
#गजानन_एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय पर प्लेटफार्म नंबर 6 पर पहुंच चुकी है!
— Ranjeet Singh (@airworthiness21) March 27, 2021
नहीं तो श्री गजानन एक्सप्रेस कभी आपको स्टेशन पे रहने लायक नहीं छोड़ेंगे
— Harsh Raj (@HarshRa70755591) March 27, 2021
टिकिट चेकर ने गजानन जी का टिकिट चेक नहीं किया। मैं DRM साहब को कम्पलेंट करूँगा
— Moksh Of Men (@mishrag47) March 27, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं