
हाथी को सबसे समझदार और खुशमिजाज जानवर कहा जाता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी. गार्डन में पानी छोड़ा गया था, पानी के फव्वारे को देखकर हाथी इतना खुश हो गया कि जमीन पर लेटकर पानी का मजा लेने लगा. ट्विटर पर इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर सुशांत नंदा ने शेयर किया है.
28 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी पानी के फव्वारे के पास जाता है और जमीन पर लेटकर लोट मारने लगता है. अपने शरीर को पूरा गीला करने के बाद वो पानी को बचाने के लिए वो उसके ऊपर बैठ जाता है. ये मजेदार वीडियो को ट्विटर पर खूब पसंद किया जा रहा है.
पाक महिला क्रिकेटर ने हाथ में बल्ला लेकर किया ऐसा, लोग बोले- 'आग लगा दी...' देखें Viral Video
वीडियो शेयर करते हुए सुशांत ने कैप्शन में लिखा, ''हाथी को न सिर्फ सबसे समझदार जानवर माना जाता है बल्कि उसे सबसे चंचल जानवर भी माना जाता है. स्प्रिंकलर तोड़ने के बाद हाथी ने शानदार वक्त बिताया.''
देखें Video:
Elephants are not only one of the most intelligent animal but have found them to be incredibly playful. After breaking the sprinkler, this rescued elephant is having a time of his life. pic.twitter.com/HxVCMpkvL1
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) February 20, 2020
इस वीडियो को उन्होंने 20 फरवरी की सुबह शेयर किया, जिसके अब तक हजार से ज्यादा लाइक्स और 400 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं