एक सफारी कार पर एक हाथी के हमला करने का एक भयानक वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है. क्लिप में, सफारी वाहन के चालक को कार को तुरंत पीछे ले आते हुए देखा जा सकता है और ये देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
IFS अधिकारी साकेत बडोला (IFS officer Saket Badola) द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो में एक हाथी को सफारी जीप पर गुस्से में हमला करते हुए दिखाया गया है. कैप्शन में लिखा है, “चालक को उसके कौशल और उसे शांत रखने का श्रेय. आसान स्थिति नहीं है. हालांकि, अधिकारियों को हाथी के गुस्से की वजह का पता लगाना चाहिए. ”
देखें Video:
Credits to the driver for his skills and keeping his cool. Not an easy situation to be in.
— SAKET (@Saket_Badola) September 9, 2022
However, authorities should investigate the reason behind the elephant's irritation. pic.twitter.com/KSR4XF6nlZ
क्लिप को 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और बहुत सारी प्रतिक्रियाएं मिली हैं. लोग उस कारण से चिंतित थे जिसकी वजह से हाथी ने इतना हिंसक हमला किया. हाथी को कार पर हमला करते देख कई लोग हैरान रह गए. कुछ ने यह भी कहा कि ऐसी सफारी की संख्या कम की जानी चाहिए.
इंडिया गेट पर अगले तीन दिन होगा नेताजी पर आधारित ड्रोन शो
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं