
हाथी (Elephant) और बत्तख (Duck) के भिड़ंत का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से छोटा सा बत्तख, हाथी से पंगा लिये जा रहा है. 34 सेकेंड के इस वीडियो की शुरुआत कुछ इस तरह से होती है, बत्तख (Duck) और हाथी (Elephant) दोनों नदी किनारे पानी पीते हुए नजर आ रहे हैं. बत्तख भी नदी के किनारे है, तभी हाथी अपने सूंड से बत्तख पर पानी फेंक देता है और फिर जाने लगता है, लेकिन बत्तख जाकर हाथी के पीठ पर बैठ जाती है और फिर हाथी उछलने लगता है.
हाथी को बार- बार उछलता देख बत्तख पीठ से उतर जाती है लेकिन वह वापस हाथी के पीठ पर बैठने की कोशिश करती है, सिर्फ इतना ही नहीं बत्तख, हाथी को परेशान करने के लिए हाथी के इर्द- गिर्द घुमने लगती है. और हाथी को पानी पीने नहीं देती है तभी हाथी अपने पीछे वाले दोनों पैर उठाकर बत्तख को मारने की कोशिश करता है. लेकिन बत्तख ने भी आज ठान ली थी कि आज हाथी को शांति से पानी पीने नहीं देगी इसलिए वह कभी उसके पीठ पर तो कभी उसके मुंह के सामने आ जाती है. इस वीडियो को देखकर एक चीज तो साफ है कि बत्तख कैसे भी करके के हाथी को नदी का पानी नहीं पीने देना चाहती है.
When the duck had an elephantine guts👍 pic.twitter.com/TOYbv1LxsM
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) July 10, 2020
आपको बता दें कि इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर सुशांता ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. और इस वीडियो को लोग कितना ज्यादा पसंद कर रहे हैं इस बात का अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि इस वीडियो को अब तक 21 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं इस वीडियो पर 400 से अधिक रिट्वीट और 2 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं.
आपको बता दें कि इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. और इसी का नतीजा है कि इस पर तरह- तरह के कमेंट आ रहे है. सिर्फ इतना ही नहीं शेयर के कुछ देर के अंदर ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, आखिर लड़ाई पहले किसने शुरु की?
Great Caption Sir.
— N J Kennedy (@njkenny) July 11, 2020
Just thinking who started the fight 😁😁😁🤣🤣🤣
— Aparna Gupta (@GAparna7) July 10, 2020
Cute fight
— debasish pallei (@deb_itsme) July 10, 2020
Haha.. The funny back-kick 😂, that elephants are experts in.. 😂
— Punam Kerketta (@kerketta_punam) July 10, 2020
Excellent video sir g thanks.
— Sachin Kumar Arya (@tweet4sachin_kr) July 10, 2020
Goose Vs baby elephant.... Nice friendly fight 😆😆
— Rajiva Shukla (@shuklabib33) July 11, 2020
Wow... amazing
— seshu (@seshu1709) July 10, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं