विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2023

बिना किसी ट्रेनिंग के बना डाली इलेक्ट्रिक बाइक, सोशल मीडिया पर हो रहे चर्चे

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक शख्स का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिनकी इनोवेटिव सोच ने कईयों को इंस्पायर किया है.

बिना किसी ट्रेनिंग के बना डाली इलेक्ट्रिक बाइक, सोशल मीडिया पर हो रहे चर्चे
62 साल के शख्स ने बनाई ये कमाल की बाइक.

Man Invents An Incredible Electric Ring Bike:  कुछ नया करने और इनोवेटिव सोचने के लिए न तो उम्र बाधा बन सकती है, न ही आपकी कागजी शिक्षा. कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने भले डिग्रियां न हासिल की हों, लेकिन अपनी काबिलियत के दम कर कुछ ऐसा जरूर कर दिखाया है, जिसकी सारी दुनिया तारीफ करती है. ऐसे ही एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिनकी इनोवेटिव (incredible electric ring bike) सोच ने कईयों को इंस्पायर किया है.

बिग रिंग बाइक

इंस्टाग्राम पर विरल भियानी के अकाउंट से शेयर हुए इस वीडियो में नजर आ रहे नटुभाई, यूं तो सातवीं पास हैं, लेकिन काम किसी इंजीनियर से कम नहीं है. इस अजीबोगरीब (Unique bike made from jugaad) इलेक्ट्रिक रिंग वाली बाइक को खुद उन्होंने ही बनाया है. सूरत के मजूरा इलाक में रहने वाले नटुभाई ने बिना किसी ट्रेनिंग या कोर्स के कार रिपेयरिंग का काम शुरू किया. इस काम को करते हुए उन्होंने ने एक अनोखी रिंग बाइक तैयार की. इसके साथ उन्होंने बाइक (Electric Ring Bike) के ढांचे को जोड़ा और बड़ी सी रिंग वाली इलेक्ट्रिक से चलने वाली बाइक तैयार की.

यहां देखें वीडियो

लोग बोले- काका कमाल है

यूनिक रिंग बाइक डिजाइन को यूनिक तरीके से डिजाइन किया गया है. 65 साल के नटुभाई 42 साल से कार रिपेयरिंग का काम कर रहे हैं. इस बाइक का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते ही हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. वीडियो पर करीब एक लाख लाइक्स आए हैं और लोग कमेंट करते हुए नटुभाई की तारीफ करते नहीं थक रहे. एक यूजर ने लिखा, 'कमाल की क्रिएटिविटी है.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'कमाल का इनोवेशन है, गुड जॉब काका.' वहीं कुछ लोगों ने कहा कि, 'कीचड़ या पानी में इसे चलाना मुश्किल होगा, क्योंकि रिंग ऊपर की तरफ से जा रही है.'

ये भी देखें- एयरपोर्ट पर फैशन अपनाने के लिए दीपिका, कैटरीना और रकुल प्रीत पर भरोसा करें

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com