इंटरनेट वो जगह है जहां आपको नई-नई चीजें देखने को मिलती हैं और कई बार तो यही चीजें हम सभी को जीवन से जुड़ी कोई बड़ी सीख भी दे जाती हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर इंसानियत की मिसाल देने वाले कई वीडियो सामने आते हैं, जिन्हें देखकर हमें भी यही प्रेरणा मिलती है कि लोगों की मदद करने से कभी पीछे नहीं हटना चाहिए और जब, जहां किसी को हमारी जरूरत हो हमें उसके काम आना चाहिए. सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा ये वीडियो भी हमें ऐसी ही शिक्षा देता है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर बैठकर लोगों के जूते बनाने वाले एक बुजुर्ग (elderly cobbler) कैसे एक आवारा कुत्ते से प्यार और दुलार दिखा रहे हैं. वो कुत्ते को ऐसे प्यार कर रहे हैं, जैसे वो उनका अपना बच्चा हो. भावुक कर देने वाले इस वीडियो ने हर किसी का दिल जीत लिया है.
इंस्टाग्राम पर मोनीश होवले (Monish Howale) द्वारा शेयर किया गया ये वीडियो मुंबई के बोरीवली रेलवे स्टेशन (Borivali Railway station in Mumbai) पर शूट किया गया था. वीडियो में एक आवारा कुत्ते को प्लेटफॉर्म पर बैठे एक जूता बनाने वाले बुजुर्ग के साथ खेलते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में आगे दिखाया गया है कि कुत्ता, बुजुर्ग के साथ खेल रहा है, वो बुजुर्ग शख्स का हाथ पकड़कर खींच रहा है और बुजुर्ग मुस्कुरा रहे है. उसके बाद बुजुर्ग शख्स कुत्ते को अपने पास लिटाकर उसे प्यार से थपकी देकर सुलाने हुए भी दिखाई दे रहे हैं.
देखें Video:
इस वीडियो ने हर किसी को इमोशनल कर दिया है. वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. अबतक इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. लोग बुजुर्ग शख्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि इस प्यारे से वीडियो ने उनका दिन बना दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं