एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने हाल ही में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) का एक पुराना वीडियो (Throwback Video) शेयर किया है जो इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में स्मृति ईरानी का अंदाज देखने लायक है. इस वीडियो को शेयर करते हुए एकता कपूर ने स्मृति ईरानी की काफी तारीफ करते हुए उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ राज को भी उजागर किया. एकता ने लिखा मैं इस वीडियो को जरिए बताना चाहती हूं कि मेरी दोस्त स्मृति ने 1998 में मिस इंडिया कॉप्टीशन में पार्टिशिपेट तो किया लेकिन मिस इंडिया का खिताब अपने नाम नहीं कर पाईं लेकिन इसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और इसी का नतीजा है कि वह घर- घर में पहचानी जाने लगी.
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि.. मिस इंडिया कॉप्टीशन में स्मृति से पूछा गया किस चीज में उनकी दिलचस्पी है तो उन्होंने बोला राजनीति में और अपनी कड़ी मेहनत के बलबूते आज वह मिनिस्टर है. सिर्फ इतना ही नहीं उनकी पूरी पर्सनैलिटी बदल गई, और आज वह पावरफुल और विनम्र पॉलिटिशियन हैं.
एकता आगे लिखती हैं कि जब स्मृति ने अपने करियर की शुरुआत की थी तब वह एक नम्र, शर्मीली, सिंपल लड़की थी लेकिन उनकी मुस्कान देखकर हमें पता चल गया था कि यह लड़की सबका दिल जीत लेगी. एकता ने आगे लिखा स्मृति आज भी जमीन से जुड़ी हुई है उन्हें आता है रिश्ता निभाना. हाल ही में उनके साथ काम करने वाले एक शख्स ने मदद के लिए फोन किया था, स्मृति ने तुरंत मदद के लिए हां बोल दिया. स्मृति का यह व्यवहार उन्हें दूसरे लोगों से अलग करता है और उनके इसी व्यवहार से ज्यादा से ज्यादा लोग उनसे जुड़े हुए रहते हैं. आगे एकता लिखती हैं कि आपके ऊपर मुझे गर्व है दोस्त.
एकता कपूर के वीडियो पर स्मृति ईरानी ने भी कमेंट किया है. उन्होंने हाथ जोड़ते हुए इमोजी बनाई है. साथ ही साथ एकता के इस वीडियो पर सुजैन खान ने भी कमेंट किया है.
आपको बता दें कि एकता ने इस वीडियो को आज दोपहर के वक्त इंस्टाग्राम पर शेयर किया और देखते ही देखते इस वीडियो को अब तक 1 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं साथ ही साथ 100 से ज्यादा कमेंट आ चुके हैं. इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा स्मृति ईरानी ने अपनी जिंदगी में काफी संघर्ष किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं