विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2015

दुबले होना है तो बड़े बर्तनों में न खाएं खाना : स्टडी

दुबले होना है तो बड़े बर्तनों में न खाएं खाना : स्टडी
बड़े बर्तनों में खाना बढ़ाता है मोटापा (प्रतीकात्मक तस्वीर)
लंदन: क्या आप अपेक्षाकृत दुबले होना चाहते हैं तो आपको बड़े बर्तनों में खाना बंद कर देना चाहिए। हाल ही में की गई स्टडी से निकलकर आया है कि बड़े बर्तन, बड़ी खुराक और बड़े पैकेट के कारण आमतौर पर लोग अपनी जरुरत से अधिक खा लेते हैं।

कैलौरी इनटेक घट सकता है यदि...
कैंब्रिज विश्वविद्यालय द्वारा कराए गए इस अध्ययन में कहा गया है कि यदि परोसे जाने वाले भोज्य पदार्थो की मात्रा कम रखी जाए तो एक वयस्क की ऊर्जा खपत 16 फीसदी (करीब 279 किलो कैलोरी रोजाना) से 29 फीसदी (करीब 527 किलोकैलोरी रोजाना) तक घट सकती है।

अधिक खाने से रोगों के खतरे ज्यादा...
अधिक खाने से हृदय रोग, मधुमेह, कैंसर जैसी बीमारी होने का खतरा बढ़ता है और इसके कारण लोगों का स्वास्थ्य कमजोर रहता है और वे समय से पहले मर सकते हैं। शोधार्थी दल के सदस्य गैरेथ होलैंड्स ने कहा, 'यह स्वाभाविक लगता है कि बड़े बर्तन में अधिक भोजन होगा तो हम जाने-अनजाने अधिक खा लेंगे, लेकिन इस वैज्ञानिक तरीके से किए गए अध्ययन से पहले किए गए अन्य अध्ययनों के अलग-अलग तरह के निष्कर्ष रहे हैं।'

क्या है उपाय...
होलैंड्स ने कहा, 'अधिक भोजन परोसे जाने से रोकने के लिए यदि भोजन या पेय पदार्थ के बर्तन का आकार छोटा रखा जाए, उनकी उपलब्धता कम की जाए या दुकानों/घरों/रेस्तराओं में उसका आकर्षण कम किया जाए तो कई लोगों को सीमा से अधिक खा लेने से रोका जा सकता है।' अध्ययन का निष्कर्ष शोध पत्रिका 'कोक्रेन डाटाबेस ऑफ सिस्टमेटिक रिव्यूज' में प्रकाशित हुआ है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
स्टडी, शोध, अध्ययन, स्वास्थय, मोटापा, Obesity, Food Habits, Study
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com