Dutch Prime Minister Mark Rutte: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. पूरी दुनिया में इसकी चर्चा हो रही है. डच के प्रधानमंत्री मार्क रट ने कुछ ऐसा किया जिसके लिए उनकी काफी तारीफ हो रही है. पीएम मार्क रट के हाथ से कॉफी गिर गई तो उन्होंने खुद पोछा लगा दिया. आस-पास खड़े लोग देखते रह गए. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ये वीडियो शेयर किया जा रहा है. पीएम केबिनेट की मीटिंग के लिए बिल्डिंग के अंदर दाखिल हो रहे थे. उस वक्त उनके हाथ में कॉफी का ग्लास था. जैसे ही वो सेक्यूरिटी चेक के पास पहुंचे तो हाथ से ग्लास गिर गया और कॉफी बिखर गई.
VIDEO: रेस्तरां में खाना खा रहा था शख्स, पॉकेट में रखा मोबाइल हुआ ब्लास्ट फिर हुआ ये....
जिसके बाद पीएम मुस्कुराए और क्लीनर के हाथ से वाइपर ले लिया और खुद ही साफ करने लगे. जिसको देख सभी हैरान थे. लेकिन पीएम के चेहरे पर बिलकुल शिकन नहीं आई. वो मुस्कुरा रहे थे और सभी को कमफर्टेबल रखा. सभी उनको देख काफी खुश थे. उनके हाथ में एक कपड़ा था जिससे वो छोटे-छोटे दाग साफ कर रहे थे. पीएम मार्ट रट का ये अवतार लोगों को काफी पसंद आया और उनकी काफी तारीफ हो रही है.
गोलकीपर ने किया चोट का बहाना, ब्रेक मिलने पर साथी खिलाड़ियों ने खोला रोजा
देखें वीडियो-
VIDEO: रेस्तरां में खाना खा रहा था शख्स, पॉकेट में रखा मोबाइल हुआ ब्लास्ट फिर हुआ ये....
जिसके बाद पीएम मुस्कुराए और क्लीनर के हाथ से वाइपर ले लिया और खुद ही साफ करने लगे. जिसको देख सभी हैरान थे. लेकिन पीएम के चेहरे पर बिलकुल शिकन नहीं आई. वो मुस्कुरा रहे थे और सभी को कमफर्टेबल रखा. सभी उनको देख काफी खुश थे. उनके हाथ में एक कपड़ा था जिससे वो छोटे-छोटे दाग साफ कर रहे थे. पीएम मार्ट रट का ये अवतार लोगों को काफी पसंद आया और उनकी काफी तारीफ हो रही है.
गोलकीपर ने किया चोट का बहाना, ब्रेक मिलने पर साथी खिलाड़ियों ने खोला रोजा
देखें वीडियो-
Question: what would the president or prime minister of your country do if he/she would accidentally drop a cup of coffee?
I am proud of Dutch Prime Minister Mark Rutte @MinPres
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं