
बिहार में बहार है, अंतिम संस्कार के दौरान गोलियों की बौछार है. ये मामला बिहार के बेगूसराय में देखने को मिला. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अंतिम यात्रा के दौरान दो लोगों ने शव के पास ही फायरिंग की. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रैक्टर पर एक शव मौजूद था. तभी सड़क पर दो लोग अपनी बंदूक के साथ आते हैं और फायरिंग स्टार्ट कर देते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है.
देखें वीडियो
बिहार के बेगूसराय में अंतिम यात्रा के दौरान दो लोगों ने की फायरिंग, वीडियो वायरल pic.twitter.com/IHtIMWU1pU
— NDTV India (@ndtvindia) September 21, 2022
आपने शादी समारोह हो या फिर खुशी का कोई भी कार्यक्रम उसमें तो अक्सर हर्ष फायरिंग की बातें देखी होंगी और सुनी भी होगी परंतु मरणोपरांत फायरिंग की बातें नहीं सुनी होंगी. जी हां यह है अपना बेगूसराय जो कभी दिनकर तो कभी अशोक सम्राट के नाम से जाना जाता था, मगर यहां लोग बेखौफ होकर फायरिंग कर रहे हैं. यह वीडियो पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहा है.
देखा जाए तो बिहार सरकार व जिला प्रशासन द्वारा किसी भी समारोह के वक्त या सरेआम लाइसेंसी बंदूक से गोलीबारी करने की मनाही कर दी गई है. अगर ऐसा कोई करता है तो सजा का प्रावधान है. लेकिन जिस तरह से बेगूसराय में बंदूकबाज गोलीबारी कर रहे हैं उससे यह कहा जा सकता है कि बेगूसराय में पुलिस का खौफ बिल्कुल ही खत्म हो चुका है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं