Social Media Viral Video : सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होता ही रहता है. कुछ वीडियो बहुत ही शानदार होते हैं, वहीं कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हम अपनी हंसी रोक नहीं पाते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दादी मां फनी तरीके से एक्सरसाइज से कर रही हैं. दादी मां का वीडियो इसलिए भी फनी लग रहा है क्योंकि वो एक हाथ से आइस्क्रीम का स्वाद चख रही हैं, वहीं दूसरे हाथ से डंबल के साथ एक्सरसाइज भी कर रही हैं. लोगों को ये वीडियो काफी पंसद आ रहा है.
देखें वायरल वीडियोो
And then people ask why they don't see results. 😂pic.twitter.com/YHnaAXSR7v
— Figen (@TheFigen_) August 26, 2023
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दादी मां जिंदगी के मजे ले रही हैं. एकदम कूल तरीके से आइस्क्रीम का स्वाद ले रही हैं और एक्सरसाइज भी कर रही हैं. लोग इस वीडियो को देखने के बाद अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद लोग कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं.
इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है दादी मां बैलेंस कर रही हैं. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ऐसा एक्सरसाइज मैं भी करना चाहता हूं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं