
Funny Video: बुलेट को शान की सवारी कहा जाता है. लोग बड़े शौक से रॉयल इनफील्ड की बाइक को खरीदते हैं. इंटरनेट पर हमें कई जगहों पर बुलेट के रील्स और शॉर्ट वीडियोज़ देखने को मिल जाते हैं. फिल्मों में भी एक्टर या विलेन इसी बाइक का इस्तेमाल करते हैं. यूं तो कई वायरल वीडियो देखे होंगे, मगर आज जो वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं, वो ज़रा हटके है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग कह रहे हैं- भाई शौक मार लो, मगर ऐसे वीडियो मत बनाया करो.
देखें वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दो शख्स बुलेट की सवारी करते हुए नज़र आते हैं. जैसे ही वीडियो आगे बढ़ता है तो देखा जा सकता है कि जिसे हम बुलेट समझ रहे थे वो तो साइकिल निकली. यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही ज़्यादा वायरल हो रहा है. लाखों लोगों ने इस वीडियो को देखा है, वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इसे लाखों व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के लाइक्स देखने को मिल रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो पर एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- पेट्रोल महंगा होने के कारण ऐसा हुआ है. वहीं इस वीडियो को देखने के बाद एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही टैलेंटेड देश है अपना. हर गली और चौराहे पर टैलेंटेड लोग मिल जाते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं