
Drunk Man doing Pushups on Road: सोशल मीडिया पर आए दिन तरह-तरह के अजीबोगरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं, इनमें से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर हैरानी भी होती है और हंसी भी आती है. हाल ही में एक ऐसी ही अजीबोगरीब नज़ारा देखने को मिला पुणे के स्वर्गेट इलाके में, जहां नशे में धुत एक युवक ने सड़क को ही अपना जिम समझ लिया और व्यस्त ट्रैफिक के बीच में ही पुश-अप्स करने लगा. यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यहां देखें वीडियो
The drunken master (Swargate apr 5, 2025)
byu/Impossible-Repair-37 inpune
बीच सड़क पर किए पुश-अप्स (Pune drunk man video)
वीडियो को Reddit पर Impossible-Repair-37 नाम के यूजर ने शेयर किया, जिसके कैप्शन में लिखा था, 'द ड्रंकन मास्टर (स्वारगेट 5 अप्रैल, 2025)'. इस पोस्ट पर हंसी-मजाक भरे और गंभीर दोनों तरह के कमेंट्स की बाढ़ आ गई. कुछ लोगों ने इसे हल्के-फुल्के अंदाज़ में लिया. एक यूजर ने लिखा, खंबा पीकर जिम का असली मतलब समझ में आया बंदे को. वहीं दूसरे ने मजाक उड़ाते हुए लिखा, भाई को आज से जिम शुरू करना था. तीसरे ने कमेंट किया, ये पुश-अप्स नहीं कर रहा, सड़क को नीचे धकेल रहा है. चौथे यूजर ने लिखा, अंडा भुर्जी खाने आया था, फिटनेस मास्टरक्लास देकर गया. एक और ने लिखा, लगता है ये अगली कुंग-फू फिल्म की तैयारी कर रहा है, असली Drunken Master.
पब्लिक खड़े होकर बनाने लगी वीडियो (Pune Drunk Man Viral Video)
कई लोगों ने सड़क सुरक्षा पर चिंता जताई. एक यूजर ने लिखा, मजाक अपनी जगह है, लेकिन अगर कोई गाड़ी समय पर नहीं रुकती तो हादसा हो सकता था. दूसरे ने कहा, शहर में ऐसी घटनाओं का होना बताता है कि शराब और ट्रैफिक सुरक्षा पर जागरूकता की कितनी ज़रूरत है. एक अन्य यूजर ने कटाक्ष करते हुए लिखा, सिर्फ भारत में ही अंडा भुर्जी के साथ सड़क पर स्टंट मुफ्त में मिलते हैं. एक यूजर ने पुणे की पहचान से जोड़ते हुए कहा, ये है असली Peak Pune Energy.
ये भी पढ़ें:-बिस्तर पर चैन से सो रहा था शख्स, तभी अचानक छत से गिरा बड़ा सा अजगर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं