चीन में एक शराब पिए ड्राइवर ने ऐसा एक्सीडेंट किया.
सोशल मीडिया पर एक CCTV फुटेज काफी वायरल हो रहा है. जिसको देखकर हर कोई हैरान है. चीन में एक शराब पिए ड्राइवर ने ऐसा एक्सीडेंट किया. जो कैमरे पर रिकॉर्ड हो गया. नजारा बिलकुल वैसा ही था जैसे फिल्मों में देखा जाता है. कार डिवाइडर से टकराती है और हवा में उछलते हुए गिरती है. ठीक ऐसा ही एक्सीडेंट चीन के लिउजू शहर में देखने को मिला. कार डिवाइडर से टकराई और हवा में उछलती हुई गिरी. हादसे में ड्राइवर को खरोंच तक नहीं आई.
बीच शहर सड़कों पर घूम रहा था खूंखार मगरमच्छ, लोगों के पास पहुंचा तो देखें क्या हुआ
ये हादसा 10 अप्रैल को लिउजू शहर में हुआ. तेज रफ्तार में कार दो रोड साइन को तोड़ते हुए सीधे लैम्प पोस्ट में जा टकराई. काले रंग की सुडान डिवाइडर पर टकराई और दो बार हवा में उछली. हादसे के तुरंत बार ड्राइवर बाहर निकल आया. ये वीडियो फिर साबित करता है कि शराब पीकर गाड़ी चलाने का जोखिम नहीं लेना चाहिए.
प्यार में धोखा खाने वाले John Cena इस चीज को देखकर खा जाते हैं खौफ, जानें 10 बातें
देखें वीडियो-
बीच शहर सड़कों पर घूम रहा था खूंखार मगरमच्छ, लोगों के पास पहुंचा तो देखें क्या हुआ
ये हादसा 10 अप्रैल को लिउजू शहर में हुआ. तेज रफ्तार में कार दो रोड साइन को तोड़ते हुए सीधे लैम्प पोस्ट में जा टकराई. काले रंग की सुडान डिवाइडर पर टकराई और दो बार हवा में उछली. हादसे के तुरंत बार ड्राइवर बाहर निकल आया. ये वीडियो फिर साबित करता है कि शराब पीकर गाड़ी चलाने का जोखिम नहीं लेना चाहिए.
प्यार में धोखा खाने वाले John Cena इस चीज को देखकर खा जाते हैं खौफ, जानें 10 बातें
देखें वीडियो-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं