
Alligator attack drone viral video: पानी में रहकर मगर से बैर नहीं किया जाता. ये कहावत हम बचपन से ही सुनते आ रहे हैं. इसकी वजह है कि मगरमच्छ बहुत ही ज़्यादा डरावना और खतरनाक जीव होता है. इससे लगभग सभी लोग डरते हैं. इसके सामने कोई टिक नहीं पाता है. सोशल मीडिया पर इसके कई सारे वीडियो देखने को मिलते हैं. अभी हाल ही में एक वीडियो लोगों को प्रभावित कर रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पानी में मौजूद मगरमच्छ के ऊपर एक ड्रोन उड़ रहा था. ये बात ड्रोन को अच्छी नहीं लगी. बिना देर किए हुए मगर ने ड्रोन पर हमला कर दिया. देखते ही देखते ये वीडियो वायरल हो गया.
देश के मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को शेयर किया है. उन्होंने इस वीडियो के साथ एक कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है- प्राकृतिक चीज़ों की हमेशा जीत होती है.
देखें वीडियो
Proof that the natural world will always triumph over technology… 😊👏🏽👏🏽👏🏽 pic.twitter.com/Ac1zKEgxdw
— anand mahindra (@anandmahindra) January 18, 2023
वायरल वीडियो को देखने के बाद आपको लग रहा होगा कि ड्रोन मगरमच्छ से ज्यादा स्मार्ट है. मगर ऐसा बिल्कुल नहीं है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे समय का इंतज़ार करने के बाद मगरमच्छ ने ड्रोन को पकड़ लिया. इस वीडियो को 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. लोगों को ये वीडियो पूरी तरह से हैरान कर रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं