विज्ञापन

ड्रोन स्टेज पर ला रहा था जयमाला, जैसे ही दूल्हा-दुल्हन के पास पहुंची माला, फिर जो हुआ, लोग बोले- शुरुआत ही ख़राब हो गई

आसमान में उड़ता ड्रोन कैमरा दूल्हा और दुल्हन की जयमाला ला रहा है, लेकिन दूल्हे की थोड़ी लापरवाही की वजह से हादसा हो जाता है.

ड्रोन स्टेज पर ला रहा था जयमाला, जैसे ही दूल्हा-दुल्हन के पास पहुंची माला, फिर जो हुआ, लोग बोले- शुरुआत ही ख़राब हो गई
ड्रोन से जयमाला लाना पड़ा महंगा, दूल्हे के साथ हुआ कुछ ऐसा

Wedding Viral Video: शादी से वायरल वीडियो कभी हंसाते हैं तो कभी रुलाते हैं. इसमें दुल्हन की विदाई के वीडियो आंखें नम कर देते हैं, तो वहीं वेडिंग कपल के डांस के वीडियो सिंगल लोगों में शादी करने की इच्छा को बढ़ा देते हैं. इसके अलावा बारात में बारातियों के डांस और दुल्हन की एंट्री के वीडियो भी सोशल मीडिया पर लोगों का खूब मनोरंजन करते हैं, लेकिन आज के हाई-टेक जमाने में शादी में एक नए ट्रेंड ने और दस्तक दे दी है, जिसे देखने के बाद कोई भी माथा पकड़ लेगा और बोलेगा यह सब क्या देखना पड़ रहा है.

जयमाला पर ये क्या हो गया (Wedding Jaimala Viral Video)
दरअसल, वेडिंग से वायरल इस वीडियो में दूल्हा और दुल्हन को जयमाला की स्टेज पर देखा जा रहा है और वहीं आसमान में उड़ता ड्रोन कैमरा दूल्हा और दुल्हन की जयमाला ला रहा है, लेकिन दूल्हे की थोड़ी लापरवाही की वजह से हादसा हो जाता है. दरअसल, ड्रोन जैसे ही माला लेकर दूल्हा-दुल्हन के सिर के ऊपर आता है, दूल्हा माला को पकड़कर खींच लेता और ड्रोन माला के साथ नीचे गिर जाता है. इस पर दूल्हा और दुल्हन थोड़ा निराश नजर आते हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं.

देखें Video:
 

ड्रोन वीडियो पर लोगों के रिएक्शन (Wedding Viral Video)
इस वीडियो पर एक शख्स ने लिखा है, 'इसमें दूल्हे की कोई गलती नहीं हैं, ड्रोन कंट्रोलर को इसे हैंडल करने नहीं आया'. दूसरा यूजर लिखता है, 'दूल्हा है इसलिए चुप है, नहीं तो ड्रोन तोड़ देता'. तीसरा यूजर लिखता है, 'शादी में इतना नाटक करने की क्या जरूरत है'. चौथा लिखता है, शादी में अब यह कौन सा रिवाज आ गया'. वहीं, इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में कई लोगों ने लाफिंग इमोजी पोस्ट किये हैं. इस वीडियो पर अब तक 28 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.

ये Video भी देखें:



 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: