प्रयागराज पर महाकुंभ का रंग धीरे-धीरे गहराता जा रहा है. गंगा के घाट तो इस भव्य धार्मिक आयोजन के लिए सज संवर रहे ही हैं. आम लोग भी अपने अपने स्तर पर महाकुंभ के दिनों को खास बनाने की तैयारी कर रहे हैं. इस काम में वो लोग भी पीछे नहीं हैं जो प्रयागराज में रहते हैं और किसी न किसी रूप में अपनी आजीविका चला रहे हैं. गंगा किनारे बसी इस पवित्र नगरी का एक ऐसा ही टैंपो वाला है, जिसने अपनी टैंपो को भक्ति के रंग और महक से संवार दिया है. इस टैंपो को देखकर शायद आपको भी लगे कि वो किसी धार्मिक रथ से कम नहीं है.
दुल्हन की तरह सजा टैंपो
कुंभ नगरी प्रयागराज के नाम से इंस्टाग्राम हैंडल ने ये वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में फूलों से सजी एक गाड़ी सड़क पर चलती नजर आ रही है. गाड़ी को पीछे की तरफ से गेंदे के फूलों की लंबी-लंबी लड़ियों से सजाया गया है. आगे की तरफ दोनों पोल्स पर भी फूल सजे हैं. छत पर रंग-बिरंगे फूलों का डेकोरेशन है. इस गाड़ी को देखकर पहली नजर में ही ये ख्याल आता है कि कोई धार्मिक रथ सड़क पर उतर आया है, लेकिन वीडियो पर लिखे कैप्शन से ये अंदाजा होता है कि असल में ये एक टैंपो है, जिसे महाकुंभ से पहले इस तरह सजाया गया है.
यहां देखें वीडियो
प्रयागराज के अजब रंग
इस टैंपो को सड़क से गुजरता देखकर लोग तो ठिठक ही रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी इस टैंपो की जमकर तारीफ हो रही है. एक यूजर ने लिखा कि, प्रयागराज वालों का जलवा सोशल मीडिया पर दिख रहा है. एक अन्य यूजर ने लिखा कि, प्रयागराज वालों का रंग ही अजब गजब है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को 59 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं. आपको बता दें कि कुछ ही दिन में प्रयागराज में गंगा किनारे महाकुंभ होने वाला है, जिसकी तैयारियां भी शहर में अब जोरों पर हैं.
ये भी पढ़ें:- श्मशान गृह की अनोखी नौकरी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं