लंदन:
वैज्ञानिकों ने एक शोध के माध्यम से साबित किया है कि महिलाएं पुरुषों के मुकाबले बेहद खराब वाहन चालक होती हैं और उनका वाहन चलाना ज्यादा जोखिमभरा होता है। मिशिगन विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने वर्ष 1998 से 2007 के बीच अमेरिका में हुए 65 लाख कार हादसों पर शोध किया। इसमें पाया गया कि महिला वाहन चालकों की संख्या काफी ज्यादा थी। समाचार पत्र डेली मेल के मुताबिक अध्ययन के नतीजे काफी चौंकाने वाले रहे क्योंकि महिलाओं के मुकाबले पुरुष कहीं ज्यादा वाहन चलाते हैं। इस अध्ययन से जुड़े डॉक्टर माइकल सिवाक ने कहा, नतीजे इस बात का संकेत देते हैं कि महिलाओं के वाहन चलाते समय हादसों की आशंका ज्यादा होती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
महिला, खराब, ड्राइवर