विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2012

एक सप्ताह के भीतर काम करने लगेगा महिला हेल्पलाइन नंबर ‘181’

एक सप्ताह के भीतर काम करने लगेगा महिला हेल्पलाइन नंबर ‘181’
नई दिल्ली: संकट से घिरी महिलाओं के लिए दिल्ली सरकार का तीन नंबरों वाला हेल्पलाइन नंबर ‘181’ एक सप्ताह के भीतर काम करने लगेगा।

यह हेल्पलाइन दिल्ली सचिवालय में मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के कार्यालय में बनाया जाएगा और यह 31 दिसंबर से पहले काम करना शुरू कर देगा।

दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रस्तावित हेल्पलाइन नंबर से मुख्यमंत्री कार्यालय से संपर्क किया जा सकेगा और कानून लागू करने वाली एजेंसियों से किसी भी तरह की मदद की मांग की जा सकेगी।

मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने 23 वर्षीय महिला के साथ हुए जघन्य सामूहिक बलात्कार को लेकर शहर में हुए प्रदर्शन के बाद संकट से घिरी महिलाओं की मदद के लिए संचार मंत्री कपिल सिब्बल से तीन अंकों वाले फोन नंबर देने का आग्रह किया है।

इससे पहले मंत्रालय ने ‘167’ हेल्पलाइन नंबर दिया था लेकिन आसानी से याद रखे जाने योग्य नंबर की मांग किए जाने के बाद इसे बदल कर ‘181’ कर दिया गया है। यह हेल्पलाइन नंबर जहां से संचालित किया जाएगा वहां के कंट्रोल रूम से 161 पुलिस स्टेशनों को जोड़ा जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दूरसंचार विभाग, कपिल सिब्बल, शीला दीक्षित, महिला हेल्पलाइन नंबर, Telecommunication, Kapil Sibal, Shiela Dixit, Women Helpline Number
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com