रेस्तरां में परिवार के साथ जाना और वहां जमकर खाना-पीना हर किसी को पसंद आता है. इसके साथ ही हर कोई उम्मीद करता है कि, रेस्टोरेंट के कर्मचारियों का व्यवहार और वहां की सर्विंस अच्छी हो ताकि फैमिली, फ्रेंड या किसी खास के साथ उनके लिए ये पल यादगार हो, लेकिन एक महिला को होटल की वेट्रेस का ओवर फ्रेंडली नेचर कुछ खास पसंद नहीं आया और उसने वेट्रेस को एक कमाल की टिप दे डाली. महिला की ये टिप अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और इस पर चर्चा होने लगी है.
महिला ने दी मजेदार टिप्स
एक नाराज पत्नी की तरफ से वेट्रेस के लिए छोड़े गए एक आक्रामक नोट ने टिपिंग संस्कृति पर चर्चा को हवा दे दी है. हाल ही में फोटो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म Imgur पर $32.76 बिल (लगभग 2,700 रुपये) की एक तस्वीर पोस्ट की गई थी. बिल पर 'टिप' कोने पर लिखा था, ‘मेरे पति को स्वीटहार्ट मत कहा करो', जबकि बिल में महिला की तरफ से टिप्स के तौर पर कोई राशि नहीं दी गई. तस्वीर को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘यह एक टिप हो सकती है लेकिन वह सिर्फ आजीविका कमाने की कोशिश कर रही है.'
यहां देखें पोस्ट
Well, it may be a tip but she's just trying to make a living.
सोशल मीडिया पर शुरू हुई बहस
रेस्टोरेंट बिल की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और टिपिंग सस्कृति को लेकर लोग अपने-अपने विचार कमेंट सेक्शन में रख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'इतना इनसिक्योर होने की जरूरत नहीं थी, वह सिर्फ अपनी जीविका के लिए ऐसा कर रही है.' दूसरे ने लिखा, 'उस सर्वर का मकसद अपने मेहमानों का आतिथ्य सत्कार करना है.' तीसरे ने लिखा, 'टिप एक बहुत-बहुत गलत सिस्टम है.'
लोगों ने यह भी बताया कि, कैसे कई जगहों पर सर्वर हर किसी को प्यार से इसी तरह बुलाते हैं. एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, 'दक्षिणी अमेरिका में हर किसी को ‘हनी, स्वीटी, स्वीटहार्ट' कहा जाता है और मेरी निजी पसंदीदा शुगर है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं